मोदी का एनडीए संसदीय दल का नेता चुना जाना गौरव का क्षण
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एनडीए संसदीय दल का सर्वमान्य नेता चुने जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
संवाददाता, पटना
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एनडीए संसदीय दल का सर्वमान्य नेता चुने जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. श्री सिन्हा ने कहा कि मां भारती और 140 करोड़ देशवासियों की सेवा का एकबार फिर संकल्प लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का मान और सम्मान बढ़ाया है. पिछले 10 वर्षों में देश की सेवा कर उन्होंने भारत को जिस ऊंचाई पर पहुंचाया है उससे देश के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
विपक्ष के लाख दावे के बावजूद एनडीए ने दिखाई ताकत : मंगल
सूबे के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लाख दावे के बावजूद एनडीए ने अपनी ताकत दिखाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है