19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉडर्न स्पोर्ट्स हब के रूप में बदलेगा मोइनुल हक स्टेडियम

बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. मोइनुल हक स्टेडियम मॉडर्न स्पोर्ट्स हब में बदलेगा.

पटना. बिहार के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. मोइनुल हक स्टेडियम मॉडर्न स्पोर्ट्स हब में बदलेगा. बिहार क्रिकेट के परिदृश्य को देखते हुए यह एक अहम कदम है, इससे राज्य में खेल के नये युग की शुरुआत होगी. पिछले महीने ही बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने सरकार से मोइन-उल-हक स्टेडियम का लंबी अवधि के लिए अधिग्रहण किया था. यह स्टेडियम वर्तमान में बिहार क्रिकेट टीम का घरेलू मैदान भी है. मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच भी यहां खेला गया था. 1969 में स्थापना के बाद से यह स्टेडियम नौ अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर चुका है. 2024 के लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद क्रिकेट कॉम्प्लेक्स परिसर बनाने के लिए समझौते के कागजातों पर हस्ताक्षर किये जायेंगे. इनमें मुख्य तौर पर दो स्टैंडर्ड साइज के मैदान शामिल होंगे. इनमें एक मुख्य क्रिकेट स्टेडियम होगा और दूसरा बोर्ड मैचों और अन्य मुकाबलों की सुविधा के लिए होगा. यहां अत्याधुनिक सुविधाएं और वर्ल्ड क्लास बुनियादी ढांचे से बिहार में क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल होगा और इसका मंच तैयार किया जा रहा है. क्रिकेट कॉम्प्लेक्स परिसर में सबसे उन्नत तकनीक वाला क्लब हाउस, कॉर्पोरेट बॉक्स और हॉस्पिटलिटी लाउंज होगा. मुख्य स्टेडियम में बीसीसीआई अध्यक्ष/सेक्रेटरी बॉक्स, मेम्बर्स गैलरी, जनरल गैलरी और 40 से 50 हजार दर्शकों के बैठने के लिए स्टैंड्स होंगे. इसके अलावा कैंटीन और पांच सितारा सुविधाओं वाले 50 से 60 कमरे भी होंगे. साथ ही घरेलू और बाहरी दोनों टीमों के लिए ड्रेसिंग रूम, फिजियो मसाज रूम, मनोरंजन और रिफ्रेशमेंट के लिए भी जगह रहेगी. इसके अलावा इनडोर क्रिकेट प्रैक्टिस एरीना, स्विमिंग पूल, दिन और रात में आउटडोर प्रैक्टिस की सुविधा रहेगी. वहीं, ड्रेनेज सिस्टम और पानी स्टोरेज करने का सिस्टम भी होगा. फ्लडलाइट्स और बिजली बैकअप सिस्टम और बुनियादी ढांचे के दिन-प्रतिदिन के रखरखाव के प्रावधान भी होंगे. बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि आर्किटेक्ट्स, इंजीनियरों, ठेकेदारों और विशेषज्ञों के अलावा आइसीसी और बीसीसीआइ के प्रतिनिधियों और सलाहकारों से परामर्श लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें