चार सौ करोड़ से होगा मोइनुल हक स्टेडियम का जीर्णोद्धार : सम्राट चौधरी
मोइनुल हक स्टेडियम का जल्द ही जीर्णोद्धार होगा़ बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मोइनुल हक स्टेडियम का जीर्णोद्धार करने के लिए बीसीसीआइ तैयार हो गया है़ करीब चार सौ करोड़ खर्च कर मैदान के जीर्णोद्धार के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है.
पटना़ मोइनुल हक स्टेडियम का जल्द ही जीर्णोद्धार होगा़ बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मोइनुल हक स्टेडियम का जीर्णोद्धार करने के लिए बीसीसीआइ तैयार हो गया है़ करीब चार सौ करोड़ खर्च कर मैदान के जीर्णोद्धार के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में बीसीसीआइ के सचिव जय शाह से मेरी बात हुई है. उन्होंने अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पता नहीं अधिकारी पीपीपी मोड में काम करने से क्यों परहेज करते हैं. पिछले दिनों खेल विभाग के अधिकारी मेरे पास 350 करोड़ रुपये से क्रिकेट स्टेडियम का जीर्णोद्घार करने का प्रस्ताव लेकर आये थे. मैंने उन्हें पीपीपी मोड में काम करने निर्देश दिया था. उसके बाद खेल विभाग ने बीसीसीआइ से संपर्क किया. उल्लेखनीय है कि इसके बाद खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्र को बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने पत्र लिखा था, इसमें स्टेडियम को लंबे समय के लिए लीज पर देने को लेकर सैद्धांतिक सहमति बनने का भी जिक्र किया गया है. उसके बाद बीसीसीआइ ने इसके के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है