मोकामा में पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू- मोनू गिरोह के बीच गोलीबारी, जानें किसने की पहली फायरिंग
मोकामा को नौरंगा गांव में पूर्व विधायक पंचायती करने पहुंचे थे. लेकिन, किसी बात पर विवाद होने पर दोनों तरफ से 100 से ज्यादा राउंड गोली चली है. इसमें कोई जख्मी तो नहीं हुआ है, लेकिन इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
मोकामा प्रखंड के नौरंगा- जलालपुर गांव में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह समर्थक और सोनू-मोनू गैंग में जमकर फायरिंग हुई है. इस फायरिंग में के पूर्व विधायक बाल-बाल बच गए. सूत्रों का कहना है कि पूर्व विधायक अनंत सिंह नौरंगा जलालपुर गांव में सोनु -मोनु के घर पंचायती करने गए थे.
कहा जा रहा है कि सोनू- मोनू पूर्व विधायक अनंत सिंह की बात मानने से इंकार कर दिया. इसपर उनके समर्थकों की ओर से गोली चला दी गई. इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई. इधर, पूर्व विधायक के समर्थकों का कहना है कि सोनू मोनू गिरोह की ओर से सबसे पहले गोली चलायी गई है. इसके जवाब में हम लोगों की ओर से आत्म रक्षार्थ गोली चलायी गई है. हालांकि इसमें किसी के अभी तक जख्मी होने की सूचना नहीं है.
कौन है सोनू- मोनू
लखीसराय जिले के जलालपुर के रहने वाले हैं सोनू-मोनू नाम के दो भाई
सोनू-मोनू पर विभिन्न थानों में हत्या, लूट और रंगदारी जैसे मामले दर्ज हैं
पूरे क्षेत्र में इनकी दहशत है, सोनू मोनू की मां मुखिया हैं
सोनू-मोनू के पास खुद का अपना ईंट-भट्ठे का चिमनी है और ईंट बेचते हैं
इस घटना के बाद नौरंगा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बाढ़ डीएसपी मौके पर कैंप कर रहे हैं. बताया जाता है नौरंगा जलालपुर गांव में एक दबंग के द्वारा एक घर में ताला लगा दिया गया था. इसी को लेकर पूर्व विधायक अनत सिंह कुख्यात सोनू मोनू के साथ पंचायती करने गांव पहुचे थे. इस घटना के बाद गांव में भारी तनाव है. बाढ़ डीएसपी राकेश कुमार ने सोनू- मोनू के घर पर ही फायरिंग की बात स्वीकार की है. पुलिस ने मौके से तीन खोखा भी बरामद किया है.