मोकामा शूटआउट: फरार चल रहे गैंगस्टर मोनू की पत्नी और बहन पर FIR, पुलिस से बदसलूकी का आरोप

Mokama Shootout: बिहार के मोकामा क्षेत्र में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना ने राज्य में सनसनी फैला दी है. इस मामले में फरार चल रहे गैंगस्टर मोनू की पत्नी निशु कुमारी और बहन नेहा कुमारी के खिलाफ पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और दुर्व्यवहार के आरोप में मामला दर्ज किया है.

By Abhinandan Pandey | February 14, 2025 1:39 PM

Mokama Shootout: मोकामा शूटआउट मामले में फरार चल रहे गैंगस्टर मोनू की पत्नी निशु कुमारी और बहन नेहा कुमारी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. गुरुवार को बाढ़ एएसपी के नेतृत्व में आठ थानों की पुलिस टीम मोनू के घर पर नोटिस चिपकाने गई थी, जिसके दौरान निशु कुमारी ने नोटिस फाड़ दिया और नेहा कुमारी ने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की. महिला पुलिसकर्मियों द्वारा रोकने के प्रयास पर उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई.

बता दें कि मोनू 24 दिनों से फरार चल रहा है, जबकि उसके भाई सोनू को बाढ़ पुलिस ने 24 जनवरी को गिरफ्तार किया था. दरोगा सुजीत कुमार यादव के आवेदन पर दोनों महिलाओं के खिलाफ पंचमहला थाने में सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

22 जनवरी को हुई थी दोनों गुटों के बीच गोलीबारी

इससे पहले, मोकामा के नौरंगा गांव में 22 जनवरी को पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच गोलीबारी हुई थी. जिसमें 60 से 70 राउंड फायरिंग होने की बात सामने आई थी. इस घटना के बाद अनंत सिंह ने अदालत में आत्मसमर्पण किया था, लेकिन उनकी जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है.

Also Read: महाकुंभ जाने की होड़: श्रद्धालुओं की भीड़ से पटना जंक्शन पर हड़कंप, ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी

दोनों पक्षों के एक-एक आरोपी को गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के एक-एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. सोनू सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जो सोनू-मोनू गैंग से संबंधित है, जबकि रोशन सिंह नामक एक युवक को भी दबोचा गया है. जो अनंत सिंह का समर्थक बताया जाता है. मोकामा क्षेत्र में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर पुलिस की कार्रवाई जारी है और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version