24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘खुद को सूरमा भोपाली ना समझें…’ जनसुराज के बड़े नेता ने प्रशांत किशोर पर आरोपों की लगायी बौछार

जनसुराज में फिर एकबार कलह दिख रहा है. पार्टी के एक बड़े नेता ने कोर कमिटी से इस्तीफा देकर प्रशांत किशोर के ऊपर बड़ा हमला बोला है. जानिए क्या चेतावनी दी है...

बिहार में बनी नयी सियासी पार्टी जनसुराज (Jan Suraaj Prty) में मनमुटाव फिर एकबार खुलकर सामने आया है. पार्टी में कोर कमिटी का गठन होने के बाद पार्टी नेताओं में नाराजगी दिखी है. कोर कमिटी के सीनियर नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव और नीतीश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे मोनाजिर हसन ने जनसुराज की कोर कमिटी से इस्तीफा दे दिया. मोनाजिर हसन प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) पर जमकर बरसे हैं. उन्होंने पार्टी की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े किए हैं. मोनाजिर हसन जनसुराज पार्टी में बने रहेंगे लेकिन उन्होंने दावा किया है कि जिस तरह कोर कमिटी का गठन मनमाने तरीके से किया गया है उसके बाद कई और सदस्य इस कमिटी से इस्तीफा देने वाले हैं.

शेर और बकरी एकसाथ पानी नहीं पी सकता- बोले मोनाजिर हसन

पूर्व मंत्री सह जनसुराज के नेता मोनाजिर हसन ने हिंदी न्यूज चैनल आजतक से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर पर जमकर बरसे. उन्होंने कोर कमिटी से इस्तीफे को लेकर कहा कि ‘शेर और बकरी एकसाथ पानी नहीं पी सकता.’ 151 लोगों की कोर कमिटी बनाने पर उन्होंने नाराजगी जतायी और कहा कि दुनिया की किसी भी पार्टी में इतनी बड़ी कोर कमिटी नहीं होगी. मोनाजिर हसन ने कहा कि- ” बिना पूछे कोर कमिटी में नाम डाल दिया गया. आपने क्या समझा- बपौती है क्या? आप जो चाहेंगे वही हो जाएगा?”

ALSO READ: बिहार के सृजन घोटाले में एक और बड़ी गिरफ्तारी, मनोरमा देवी का करीबी सतीश झा गाजियाबाद में धराया

प्रशांत किशोर पर बरसे मोनाजिर हसन

प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए मोनाजिर हसन ने कहा कि – ‘आप संस्थापक और सूत्रधार जरूर हैं पर आप हमें सम्मान नहीं दे सकते तो अपमानित करने का अधिकार भी आपको नहीं है.’ उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं. मोनाजिर हसन ने कहा कि -‘ वो (प्रशांत किशोर) मुस्लिम वोट भी चाहते हैं और भाषण देते हैं कि मुसलमान वोटों की उन्हें जरूरत नहीं है.’ वो दावा भी करते हैं जीतेंगे हम ही. लेकिन आप उपचुनाव और तिरहुत चुनाव का रिजल्ट देख लिजिए.

खुद को सूरमा भोपाली नहीं समझें- बोले मोनाजिर हसन

मोनाजिर हसन ने प्रशांत किशोर को सुझाव भी दिया. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर अपने आप को ओवर स्टीमेट नहीं करें. बड़े और छोटे की तमीज रखें और सबको साथ लेकर चलें. वो खुद को सूरमा भोपाली नहीं समझें. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर पार्टी के किसी भी निर्णय के लिए कोई सुझाव किसी से नहीं लेते हैं. मोनाजिर हसन ने कहा कि वो जनसुराज में बने हुए हैं और जबतक पार्टी का अनुसाशन कायम है वो पार्टी में बने रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें