Bihar News: बिहटा में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे मांगे जाने का ऑडियो वायरल, शिक्षा विभाग ने कही ये बात
Bihar News: बिहटा में वायरल ऑडियो में अभियार्थी के भाई सुधीर कुमार नामक युवक से फोन पर बात किया गया है, जो काउंसलिंग में नाम पर पैसा मांगा जा रहा है, जो की आपको बीस हजार रुपए देना होगा, जो हमसे भी वरीय अधिकारी को देना पड़ता है.
पटना के बिहटा में इन दिनों वीडियो और ऑडियो वायरल होने का मामला दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है. कुछ दिन पूर्व ही कटेशर पंचायत सचिव भीम कुमार का सरकारी क्वार्टर में एक महिला के साथ शराब पीते और रंगरेलियां मनाते हुए वीडियो वायरल हुआ था. उसके बाद अब इन दिनों पंचायत सचिव भीम कुमार का शिक्षा विभाग के एनआरसी में नाम शामिल कराने को लेकर एक अभियार्थी से मोटी रकम मांगने का ऑडियो वायरल हो रहा है. हालांकि वायरल ऑडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वायरल ऑडियो में कुछ इस प्रकार से अभियार्थी के भाई सुधीर कुमार नामक युवक से फोन पर बात किया गया है, जो इस प्रकार है कि काउंसलिंग में नाम लाना मेरा काम है, जो की आपको बीस हजार रुपए देना होगा, जो हमसे भी वरीय अधिकारी को देना पड़ता है.
वायरल ऑडियो में कही जा रही ये बात
एनआरसी एवं गर्दनीबाग में अफसरों को दस -दस हजार रुपए देना है. यहां पर कोई बनिया का दुकान नहीं है, जो बाद में पैसे देंगे. पहले पैसे देने के बाद ही काम होगा. हम इसमे कही नहीं है. मेरा काम बस इतना है कि कैसे भी आपका नाम नेट पर काउंसलिंग करा देंगे. अभ्यार्थी किरण कुमारी ने बताई की शिक्षक नियोजन 2019-2020 के बहाली में नेउरा और कुंजवा पंचायत के लिये फॉर्म जमा किया था. सभी प्रक्रिया के बाद फर्स्ट लिस्ट में मेरा नाम आया था. उसके बाद मेरिट लिस्ट में भी नाम रहने के बाद अचानक काउंसलिंग से मेरा नाम कट गया. जब इस मामले को लेकर शिक्षक पदाधिकारी से मिले तो उन्होंने कहा कि इस मामले में हम कुछ नहीं कर सकते हैं. आप पंचायत सचिव से मिलकर बात करिये.
शिक्षा विभाग ने शुरू की जांच
इस मामले में पंचायत सचिव से मिलकर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि आपका किसी गलती से काउंसलिंग से नाम कट गया होगा. हम आपका इतना मदद कर सकते है कि एनआरसी में हम आपका नाम शामिल करा सकते हैं. इसके एवज में आपको बीस हजार रुपए खर्च करना होगा. उसके बाद ही काउंसलिंग होगा. किसी तरह से इसी साल जनवरी माह में बीस हजार रुपये काम कराने के लिए दी. लेकिन कोइ काम भी नहीं हो पाया. इधर, ऑडियो वायरल होने के बाद बिहटा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवेश कुमार ने बताया कि ऑडियो मुझे भी प्राप्त हुई है, लेकिन ऑडियो में जिस काम के लिए पैसा मांगा जा रहा है. उसमें एक रुपया पैसा नहीं लगता है. फिलहाल ऑडियो की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इनपुट-: बैजू, बिहटा