पूर्व डीटीओ अजय ठाकुर व रजनीश लाल पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी केस, अब इडी इनकी अवैध संपत्ति करेगा जब्त

आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी ब्यूरो ने मुजफ्फरपुर के तत्कालीन डीटीओ रजनीश कुमार लाल के यहां जून, 2021 और इसके कुछ महीने बाद नवंबर में जहानाबाद के तत्कालीन डीटीओ अजय कुमार ठाकुर के सभी ठिकानों पर छापेमारी की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2022 8:40 AM

पटना. मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पूर्व डीटीओ अजय कुमार ठाकुर और रजनीश कुमार लाल पर इडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने मामला दर्ज कर लिया है. दोनों के खिलाफ इसीआइआर (इन्फोर्समेंट केस इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट) दर्ज होने के साथ ही पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत मुकदमा चलेगा. इडी इनकी सभी अवैध संपत्ति को जब्त करेगा. साथ ही इनके साथ जिन्होंने मिलकर काली कमाई के जरिये अवैध संपत्ति जमा की है, उन पर भी कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने अवैध पैसे का लेनदेन कहां-कहां की है और किन-किन माध्यमों से की है, उन सभी की भी अवैध संपत्ति जब्त की जायेगी. इनकी अवैध कमाई की चेन में जितने भी लोग आयेंगे, उन सभी पर कार्रवाई होगी, चाहे वे इनके रिश्तेदार हों या कोई अन्य अधिकारी. आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी ब्यूरो ने मुजफ्फरपुर के तत्कालीन डीटीओ रजनीश कुमार लाल के यहां जून, 2021 और इसके कुछ महीने बाद नवंबर में जहानाबाद के तत्कालीन डीटीओ अजय कुमार ठाकुर के सभी ठिकानों पर छापेमारी की थी.

इस दौरान श्री ठाकुर के करीब एक दर्जन बैंक खातों में जमा 90 लाख रुपये और विभिन्न मदों में 60 लाख रुपये निवेश के दस्तावेज मिले हैं. रजनीश कुमार लाल के यहां छापेमारी में 20 लाख लॉकर में और करोड़ों रुपये के निवेश के कागजात मिले थे. इस कार्रवाई के बाद राज्य सरकार ने दोनों पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है. अजय कुमार ठाकुर जहानाबाद से पहले पटना में डीटीओ रह चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version