11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए खुशखबरी, चार माह के बकाया वेतन भुगतान के लिए जारी किए गए 6.72 अरब रुपये

जारी की गयी 6.72 अरब की राशि से माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को लंबित वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. राशि जिलावार आवंटित की गयी है. यह राशि नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत और जिला परिषद के नियोजित शिक्षकों को वेतन दिया जायेगा.

पटना. बिहार के माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न नगरीय निकाय एवं जिला परिषद के तहत नियुक्ति नियोजित शिक्षकों के चार माह के बकाया वेतन भुगतान के लिए 6.72 अरब की राशि जारी कर दी गयी है. राशि बांटने का आदेश भी बुधवार को जारी कर दिया गया है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक नियोजित शिक्षकों का जुलाई से अक्तूबर तक का वेतन रुका हुआ है. जिसके भुगतान का दबाव शिक्षा विभाग पर था. अंतत: यह राशि जारी कर दी गयी है. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जिला परिषद और विभिन्न नगरीय निकायों से जुड़े नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए 23.40 अरब की राशि मंजूर की गयी थी.

जिलावार राशि आवंटित की गयी है

फिलहाल जारी की गयी राशि से माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों और पुस्तकालयाध्यक्षों को लंबित वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है. राशि जिलावार आवंटित की गयी है. यह राशि नगर निगम, नगर परिषद,नगर पंचायत और जिला परिषद के नियोजित शिक्षकों को वेतन दिया जायेगा.

शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

इसके अलावा राज्य के माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न नगर निकाय एवं जिला परिषद अंतर्गत स्वीकृत पदों के विरूद्ध नियुक्त कार्यरत विद्यालय सहायक एवं विद्यालय परिचारी के नियत वेतन भुगतान के लिए भी शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. विभागीय जानकारी के मुताबिक इन कर्मचारियों के लिए 99.89 लाख रुपये विमुक्त किया गये हैं. इनका भी वेतन कुछ माह से रुका हुआ था.

Also Read: Bihar: बिहार शिक्षक नियोजन को पंचायती सिस्टम से निकाला जाएगा बाहर, बीपीएससी के जरिये होगी नियुक्ति

प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षक वेतन के लिए 10 अरब जारी

शिक्षा विभाग ने प्रदेश के प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ा ने वाले शिक्षकों के वेतनादि के भुगतान के लिए 10.21 अरब रुपये जारी कर दिये हैं. इस संदर्भ में विभागीय आदेश जारी कर दिये गये हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक राज्य के प्रारंभिक स्कूलों मसलन नगर निकायों, पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों के तहत नियोजित शिक्षकों को वेतन की जिलावार राशि जारी की गयी है. फिलहाल 10.21 अरब से अधिक की राशि तृतीय किस्त के रूप में दी गयी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें