संवाददाता, पटना
जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं के बच्चों को किताबी ज्ञान से हट कर करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान की जानकारी देने के लिए स्टडी मॉनीटरिंग सेल तैयार किया गया है. स्टडी मॉनीटरिंग सेल की ओर से बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए प्रतिदिन विशेष शेड्यूल भेजा जा रहा है. शेड्यूल के अनुसार ही शिक्षक क्लास शुरू होने से पहले बच्चों को नयी जानकारियों से अवगत करा रहे हैं. गर्मी की छुट्टी के दौरान स्कूलों में चल रहे दक्ष क्लास में चेतना सत्र को स्थगित रखा गया है. दक्ष क्लास शुरू होने के साथ ही 15 मिनट तक मॉनीटरिंग सेल की ओर से भेजे गये शेड्यूल के अनुसार बच्चों को करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान से अवगत कराया जा रहा है. गर्मी की छुट्टी के बाद चेतना सत्र में सभी स्कूलों को मॉनीटरिंग सेल की ओर से भेजे गये शेड्यूल के अनुसार बच्चों का ज्ञानवर्धन कराना अनिवार्य होगा.BREAKING NEWS
कैंपस : मॉनीटरिंग सेल स्कूली बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए प्रतिदिन भेज रहा शेड्यूल
जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं के बच्चों को किताबी ज्ञान से हट कर करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान की जानकारी देने के लिए स्टडी मॉनीटरिंग सेल तैयार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement