कैंपस : मॉनीटरिंग सेल स्कूली बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए प्रतिदिन भेज रहा शेड्यूल

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं के बच्चों को किताबी ज्ञान से हट कर करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान की जानकारी देने के लिए स्टडी मॉनीटरिंग सेल तैयार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 6:23 PM

संवाददाता, पटना

जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से आठवीं के बच्चों को किताबी ज्ञान से हट कर करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान की जानकारी देने के लिए स्टडी मॉनीटरिंग सेल तैयार किया गया है. स्टडी मॉनीटरिंग सेल की ओर से बच्चों के ज्ञानवर्धन के लिए प्रतिदिन विशेष शेड्यूल भेजा जा रहा है. शेड्यूल के अनुसार ही शिक्षक क्लास शुरू होने से पहले बच्चों को नयी जानकारियों से अवगत करा रहे हैं. गर्मी की छुट्टी के दौरान स्कूलों में चल रहे दक्ष क्लास में चेतना सत्र को स्थगित रखा गया है. दक्ष क्लास शुरू होने के साथ ही 15 मिनट तक मॉनीटरिंग सेल की ओर से भेजे गये शेड्यूल के अनुसार बच्चों को करेंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान से अवगत कराया जा रहा है. गर्मी की छुट्टी के बाद चेतना सत्र में सभी स्कूलों को मॉनीटरिंग सेल की ओर से भेजे गये शेड्यूल के अनुसार बच्चों का ज्ञानवर्धन कराना अनिवार्य होगा.

शेड्यूल में बच्चों के लिए भेजे जा रहे ज्ञानवर्धक टॉपिक

प्रतिदिन मॉनीटरिंग सेल की ओर से विशेष दिवस अगर है, तो उसके बारे में विस्तृत जानकारी भेजी जा रही है. इसके साथ ही अलग-अलग महापुरुषों के विचारों से भी बच्चों को अवगत कराया जा रहा है. मॉनीटरिंग सेल की ओर से शब्द ज्ञान, सामान्य ज्ञान, तर्क ज्ञान लोकोक्ति और अलग-अलग अखबारों में छपी पॉजिटिव स्टोरी और ज्ञानवर्धक तथ्यों से भी बच्चों को रूबरू कराया जा रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मॉनीटरिंग सेल का उद्देश्य बच्चों को किताबी ज्ञान से अलग जानकारी साझा करनी है, ताकि वे अपडेट रहें. इसके साथ ही उन्हें अखबार पढ़ने की भी आदत दिलायी जा रही है. उन्होंने बताया कि इस सेल की शुरुआत 15 अप्रैल से की गयी है. छह माह तक सेल द्वारा भेजे गये शेड्यूल से बच्चों को क्या फायदा हुआ, इसका फीडबैक भी सभी स्कूल प्रबंधकों से लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version