24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं को पूरा करने के लिए होगी एप से मॉनीटरिंग

राज्य में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की योजनाओं पर अब मुख्यालय स्तर से अधिक निगरानी रखी जा सकेगी.

वन विभाग

संवाददाता, पटना

राज्य में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की योजनाओं पर अब मुख्यालय स्तर से अधिक निगरानी रखी जा सकेगी. इसके लिए विभाग ने तकनीकी रूप से सशक्त होने की तैयारी की है और पहले से संचालित ‘वन एप’को बेहतर बनाया है. पिछले दिनों इस एप में ‘योजना अनुश्रवण मॉड्यूल’ शामिल किया गया है. इसके माध्यम से विभाग की सभी योजनाओं पर आला अधिकारी नजर रख सकेंगे. यदि कहीं काम में किसी वजह से समस्या आ रही होगी तो उसका निराकरण भी अविलंब हो जायेगा. इससे योजनाओं को तय समय में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जा सकेगा.

विभागीय सूत्रों का कहना है कि इससे पहले भी योजनाओं की मॉनीटरिंग मुख्यालय स्तर से होती रही है. अब मॉनीटरिंग की प्रक्रिया पहले से बेहतर और त्वरित गति से करने की जरूरत महसूस हो रही थी. इस कारण पहले से ही संचालित ‘वन एप’में नयी तकनीकी व्यवस्था की गयी है. इसके माध्यम योजनाओं का निर्माण या संचालित योजनाओं की जानकारी को संबंधित वन अधिकारी फोटो और वीडियो को लोकेशन सहित ‘वन एप’ पर साझा कर सकेंगे. मुख्यालय स्तर से इन फोटो और वीडियो को देखकर आला अधिकारी योजनाओं की समीक्षा कर तेजी से निर्णय ले सकेंगे. सूत्रों का कहना है कि इस तरह से योजनाओं की ट्रैकिंग, अनुश्रवण और प्रबंधन होने से संबंधित सूचनाओं में पारदर्शिता आयेगी. साथ ही योजनाओं की स्वीकृति में भी देरी नहीं होगी. योजनाओं की स्वीकृति के संबंध में समीक्षा कर तेजी से मंजूरी दी जा सकेगी. फिलहाल विभाग में पौधारोपण सहित, सरकारी नर्सरियों में पौधों को विकसित करना, चौरों को विकसित करना, विभिन्न अभ्यारण्य में विकास, गारलैंड ट्रैंच का निर्माण सहित अन्य गतिविधियों पर काम चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें