Monsoon 2021: मानसून ने बिहार में किया प्रवेश, अगले 24 घंटों के दौरान पूरे राज्य में होगी झमाझम बारिश

बिहार में मानसून दस्तक दे चुका है. बीते दो तीन- दिनों से राज्य के कई हिस्सों में हो रही बारिश के बाद शनिवार को मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में मॉनसून आने की आधिकारिक घोषणा कर दी. अनिसाबाद स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून का बिहार में प्रवेश हो गया है तथा मानसून की रेखा दरभंगा शहर तक पहुंच गयी है. अगले 24 घंटों के दौरान पूरे राज्य में छा जाने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2021 6:42 AM

बिहार में मानसून दस्तक दे चुका है. बीते दो तीन- दिनों से राज्य के कई हिस्सों में हो रही बारिश के बाद शनिवार को मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में मॉनसून आने की आधिकारिक घोषणा कर दी. अनिसाबाद स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून का बिहार में प्रवेश हो गया है तथा मानसून की रेखा दरभंगा शहर तक पहुंच गयी है. अगले 24 घंटों के दौरान पूरे राज्य में छा जाने की संभावना है.

अगले 24 घंटे में राज्य के अधिकतर हिस्सों में बारिश होगी. इस बार बिहार में एक दिन पहले ही मॉनसून ने प्रवेश किया है. राज्य में सामान्य तौर पर मॉनसून आने की तिथि 13 जून है. राजधानी पटना में मॉनसून की सामान्य तिथि 16 जून है. इस हिसाब से पटना में भी एक दिन पहले 15 जून तक मॉनसून प्रवेश कर जायेगा. हालांकि, उससे पहले 13 और 14 जून को भी बारिश का पूर्वानुमान है.

गौरतलब है कि पिछले पंद्रह वर्षों के दौरान वर्ष 2008 में मानसून ने समय से पहले प्रवेश किया था, तब 8 जून को ही मानसूनी बारिश राज्य में शुरू हो गयी थी.अब मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार में जून के दौरान सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है.

राज्य के अधिकतर जिलों में 16 जून तक मध्यम से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. इस दौरान ठनका गिरने की भी संभावना है. 16 जून के बाद ही हल्के बदलाव के साथ बारिश का मौसम जारी रहेगा. वहीं, बीते 24 घंटे यानी शुक्रवार से लेकर शनिवार के सुबह साढ़े आठ बजे तक भागलपुर में 14.6 एमएम, दरभंगा में 60 एमएम, छपरा में 16 एमएम, मधुबनी में 52 एमएम, बक्सर में 26 एमएम, जमुई व अररिया में 25.5 एमएम, औरंगाबाद में 30 एमएम और बांका में 35 एमएम बारिश हो चुकी है. इसके अलावा अन्य सभी जिलों में भी कमोबेश बारिश हुई है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version