Monsoon 2022: बिहार में क्यों कमजोर पड़ा मानसून, कब से होगी लगातार बारिश? जानें उमस से कब मिलेगी राहत

Monsoon 2022: बिहार में मानसून का असर पूरी तरह नहीं दिख सका है. कई जिलों में बारिश अभी उस हिसाब से नहीं पड़ रही, जैसी उम्मीदें लोगों को थी. जानिये कब से होगी भारी बारिश और क्यों कमजोर पड़ा मानसून

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2022 3:33 PM

मानसून (Monsoon 2022) के दस्तक देते ही लोगों ने राहत की सांसे ली थी. लोगों को भीषण गर्मी से अब राहत मिलने की उम्मीदें थीं. लेकिन मानसून एंट्री लेने के बाद भी कई जगहों पर कमजोर ही पड़ा है. उत्‍तरी और पूर्वी बिहार में लगातार बारिश हो रही है. लेकिन दक्षिण और पश्चिम बिहार में अभी भी पर्याप्‍त बारिश होने का इंतजार है. लोग उमस से परेशान हैं और बारिश (Bihar Rain ) का इंतजार कर रहे हैं. जानिये क्यों कमजोर पड़ा है मानसून और कब से बारिश से तृप्त होगी धरती…

मध्य बिहार में हुआ मानसून कमजोर

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो ऊष्मीय प्रभाव के कारण बिहार में मानसून का असर कम देखने को मिल रहा है. प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून आने के बाद 1  जून से 27 तक पूरे प्रदेश में 94.3 मीमी वर्षा हुई है. ये सामान्य से 28 प्रतिशत कम है. प्रदेश में बादल घिर और छंट रहे है जिस वजह से बारिश के लिए जरुरी दबाव का निर्माण नहीं हो पा रहा है. वही पटना में इस महीने में अब तक 62.3 मीमी बारिश दर्ज की गई है.

मानसून की सक्रियता कब बढ़ेगी?

जुलाई के दूसरे सप्ताह से बिहार के सभी हिस्सों में मानसून की सक्रियता बढ़ने से अधिक बारिश के उम्मीद जताए जा रहे है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थिति है. जल्‍द ही मानसून बिहार के बाकी बचे हिस्‍से में भी सक्रिय हो जाएगा.

Also Read: Mumbai Building Collapse: मुंबई में 4 मंजिला बिल्डिंग गिरी तो बिहार में पसरा मातम, 10 मजदूर मलबे में दबे
किशनगंज व अररिया में सबसे अधिक बारिश

प्रदेश के किशनगंज और अररिया जिला में 1 जून से 27 जून के बीच सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई. किशनगंज में सामान्य से 121  प्रतिशत अधिक तो अररिया में औसत बारिश 209.3 मी मी से कहीं ज्यादा अधिक 424.1 मीमी बारिश दर्ज की गई है.

क्या मानसून अभी भी दूर ?

मानसून विषय के जानकारों का कहना है की 27 जून तक मानसून कश्मीर तक ही पहुंच पाता है. 30 जून के आसपास कम दबाव का केंद्र बिहार और उसके आसपास के जगहों में विकसित हो रहा  है, जिससे संभव है की मानसून को गति मिले. अगर ऐसा हुआ तो इसे राहत की बात कही जा सकती है.

क्या बिहार में मानसून पड़ा कमजोर?

जानकारों का कहना है की बिहार समेत पूरे उत्तरी भारत में मानसून बेहद कमजोर है. बीते 3 दिन से बिहार में औसत 3 मीमी की भी बारिश नहीं हुई है. कहीं छिटपुट तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. ऐसे में लोग गर्मी से बेहाल हैं.

उमस से कब मिलेगी राहत?

तापमान में भी काफी ज्यादा गिरावट नहीं आई है लेकिन बहुत जल्द बिहार में मानसून पूरी तरह से सक्रिय होने वाला है. इसके बाद झमाझम बारिश होगी और लोगों को गर्मी से राहत भी मिलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से कहा गया है कि दो जुलाई से बिहार में मानसून सक्रिय हो जाएगा. उमस से फिलहाल राहत के आसार कम हैं. अगले 2 दिनों तक उमस भरी गर्मी से राहत के कोई आसार दूर-दूर तक नहीं है.

प्रस्तुति: चेतना प्रकाश

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version