Bihar weather: बिहार में माॅनसून ने दी दस्तक, पढ़िए कब से होगी झमाझम बारिश..
Bihar weather आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, अररिया और किशनगंज में कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं.
Bihar weather बिहार में दक्षिण-पश्चिमी माॅनसून शुक्रवार को चंपारण और उसके आसपास के इलाके में बढ़ गया है. अगले तीन दिनों के अंदर पूरे बिहार में माॅनसून की झमाझम बारिश के आसार हैं. माॅनसून की सक्रियता, पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से पूरे राज्य से लू की गर्मी खत्म हो चुकी है. अगले 24 घंटे में उत्तर-पूर्वी और उत्तर-पश्चिम बिहार में कई जगहों पर बारिश होने का पूर्वानुमान है.आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में अब तक के माॅनसून सीजन में 38 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है.
Bihar weather प्रदेश में कई जगहों पर होगी झमाझम बारिश
पिछले 48 घंटे में राज्य भर में करीब 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, अररिया और किशनगंज में कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार हैं. इस तरह 23 जून को मध्य बिहार में माॅनसून की बारिश की संभावना है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सहरसा जिले के सत्तार कटैया में 131 मिलीमीटर सहित चार जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है. मधेपुरा जिले में एक जगह पर भारी बारिश दर्ज की गयी. मधुबनी, समस्तीपुर, पूर्णिया, अररिया आदि जगहों पर भी उल्लेखनीय बारिश दर्ज की गयी है.
माॅनसून के साथ-साथ पश्चिमी विक्षोभ
आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इन दिनों बिहार में माॅनसून के साथ-साथ पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और पूर्व-पश्चिम ट्रफलाइन भी गुजर रही है. इसकी वजह से मौसमी दशा में तुलनात्मक रूप में सुधार हुआ है.
ये भी पढ़ें…
Bihar weather: बिहार के औरंगाबाद में झमाझम बारिश, किसानों के खिले चेहरे…