भागलपुर के रास्ते बिहार पहुंचा मॉनसून, 6 जिलों में ब्लू अलर्ट, दो दिनों में पूरे सूबे में पहुंचेगा मॉनसून, 102 फीसदी बारिश के आसार

पटना : मॉनसून ने बिहार में शनिवार को दस्तक दे दिया. मौसम विज्ञान विभाग ने आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया है कि बिहार में मॉनसून का प्रवेश भागलपुर से हो चुका है. मौसम विभाग ने संभावना जतायी है कि अगले 48 घंटों यानी दो दिनों में पूरे बिहार में मॉनसून पहुंच जायेगा. वहीं, बिहार के कई जिलों में बादल छा गये हैं.

By Kaushal Kishor | June 13, 2020 8:55 PM

पटना : मॉनसून ने बिहार में शनिवार को दस्तक दे दिया. मौसम विज्ञान विभाग ने आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया है कि बिहार में मॉनसून का प्रवेश भागलपुर से हो चुका है. मौसम विभाग ने संभावना जतायी है कि अगले 48 घंटों यानी दो दिनों में पूरे बिहार में मॉनसून पहुंच जायेगा. वहीं, बिहार के कई जिलों में बादल छा गये हैं.

राजधानी पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया है कि मॉनसून के लिए बिहार में अगले 24 घंटे तक परिस्थितियां अनुकूल दिख रही हैं. इस कारण अगले 48 घंटे में पूरे बिहार में मॉनसून आ जाने की संभावना है. उन्होंने संभावना जतायी कि सोमवार तक पूरे राज्य में मॉनसून पहुंच जायेगा.

Also Read: Weather Alert in Bihar: बिहार में अगले 24 घंटे में प्रवेश कर सकता है मॉनसून, सूबे के पूर्वी जिलों में ब्लू अलर्ट, कई इलाकों में होगी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि मॉनसून आने को लेकर पूर्वी बिहार के कई जिलों में तेज और औसत बारिश की संभावना है. राजधानी पटना में रविवार से बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने साल 2020 में अच्छी बारिश होने की संभावना जतायी है.

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बिहार में पूर्वी हवाएं चल रही हैं. हवा की रफ्तार कम होने के कारण मॉनसून का फैलाव धीमा होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार में इस साल 102 फीसदी बारिश की संभावना जतायी है. इस साल 15 अगस्त तक बिहार में मॉनसून की बारिश की संभावना जतायी जा रही है.

मौसम विभाग ने 14 जून को अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका और 15 जून को सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया और जमुई जिले के लिए ब्लू अलर्ट जारी किया है. इस दौरान जिले के कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी. वहीं, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, मुंगेर, खगड़िया और जमुई जिले के कुछ इलाकों में 14 जून को बारिश की संभावना जतायी गयी है. साथ ही वज्रपात की संभावना भी जतायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version