22 से आरंभ होगा विधानमंडल का माॅनसून सत्र
बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 22 जुलाई से आरंभ होगा. सत्र के पहले दिन दोनों ही सदनों में चालू वित्त वर्ष 2024-25 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पेश की जायेगी .
विधानसभा अध्यक्ष ने की बैठक, दिये कई निर्देश दोनों सदनों में पेश होगी प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी संवाददाता,पटना बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र 22 जुलाई से आरंभ होगा. सत्र के पहले दिन दोनों ही सदनों में चालू वित्त वर्ष 2024-25 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पेश की जायेगी . सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले, इसके लिए गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव की अध्यक्षता में प्रेस दीर्घा समिति की बैठक हुई . बैठक में विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव भी मौजूद रहे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन में कार्यवाही के दौरान सरकार की ओर से दिये जा रहे जवाब को समाचार में प्रमुखता से जगह मिलनी चाहिए. सत्र के पहले दिन नये सदस्य का शपथ और शोक प्रकाश भी रखा गया है. दूसरे दिन मंगलवार 23 जुलाई और तीसरे दिन बुधवार 24 जुलाई को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य लिये जायेंगे. गुरुवार 25 जुलाई को 2024-25 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद -विवाद , मतदान एवं विनियोग विधेयक पेश किये जायेंगे. सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार 26 जुलाई को गैर सरकारी संकल्प लिये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है