16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monsoon Session: स्पीकर नंद किशोर यादव का दिखा उग्र तेवर, विपक्ष के व्यवहार पर टूटा सब्र

Monsoon Session: सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने वेल में आ रहे सदस्यों को सख्त लहजे में चेतावनी दे डाली कि अगर कोई भी सदस्य रिपोर्टर टेबुल तक पहुंचा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

Monsoon Session: पटना. बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के अंतिम दिन दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ. विधानसभा में विपक्षी सदस्य का व्यवहार इतना उग्र था कि सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव गुस्से से भड़क गये. उन्होंने वेल में आ रहे सदस्यों को सख्त लहजे में चेतावनी दे डाली कि अगर कोई भी सदस्य रिपोर्टर टेबुल तक पहुंचा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. दरअसल कल विपक्ष के वेल में किये गये उग्र प्रदर्शन से एक कर्मचारी घायल हो गया. इसके बाद आज शुक्रवार को सदन में जैसे ही विपक्ष हंगामे पर उतरा अध्यक्ष ने तेवर सख्त कर लिये. अध्यक्ष के कड़े तेवर को देखकर विपक्षी दल के सदस्य भी वेल के बाहर ही नारेबाजी करते दिखे.

तो फिर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे

शुक्रवार को सदन की कार्रवाई शुरू होते ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर महागठबंधन के विधायक बैनर पोस्टर लेकर वेल में जाकर प्रदर्शन करने लगे विधायकों का कहना था कि विशेष राज्य का दर्जा देने होगा. महागठबंधन विधायक वेल में खड़े होकर नारे लगा रहे थे, जिसेक बाद स्पीकर बेहद ग़ुस्से में आ गए और उन्होंन कहा कि रिपोर्टर टेबल को कुछ भी करने की कोशिश किए तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. सदन की कार्यवाही हंगामे के बीच चलती रही और उसके बाद विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर दिया. दरअसल 25 जुलाई को भी विपक्ष के रिपोर्टर टेबल गिराने के दौरान राहुल यादव नाम का कर्मचारी चोटिल हुआ था.

विपक्ष के विधायक की शिकायत

महागठबंधन विधायकों से स्पीकर अपनी-अपनी सीटों पर जाने के लिए कह रहे थे, लेकिन महागठबंधन विधायक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. इस बीच वाम दल विधायक सत्यदेव राम स्पीकर से कहा कि आप हम महागठबंधन विधायकों को मौका नहीं देते महोदय, विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता, हम लोगों के मुद्दे पर चर्चा नहीं होती है. इस पर स्पीकर ने कहा कि प्रश्नोत्तर के बाद आप लोगों को समय देंगे. विधानसभा को हाईजैक करने की कोशिश मत करिए, नियम कानून से सदन चलेगा.

Also Read: Union Budget 2024: बिहार को सड़क, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज और बिजनेस कोरिडोर का तोहफा

हम तो हक लेकर रहेंगे

इससे पहले राजद के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार को उसका हक हम लोग दिलवाकर रहेंगे. केंद्र सरकार ने बिहार को धोखा दिया है. बिहार का विकास तभी होगा जब विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा. ऐसे कैसे केंद्र सरकार ने संसद में कह दिया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है. इस मुद्दे पर हम लोग लड़ाई लड़ेंगे. नीतीश को इस मुद्दे पर साथ आना है तो आएं, हमलोग उनको आमंत्रण देने नहीं जा रहे हैं. बजट में बिहार के लिए कुछ भी खास नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें