कैंपस : जोसा काउंसेलिंग में कंप्यूटर साइंस, एआइ और डेटा साइंस का क्रेज अधिक

संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) काउंसेलिंग में वैसे विद्यार्थी, जिन्हें प्रथम राउंड सीट आवंटन में किसी भी कॉलेज का सीट आवंटन हुआ था, उन्हें 24 जून को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 8:24 PM

टॉप 9 आइआइटी में सीएस की एआइआर 1015 पर रही क्लोजिंग

संवाददाता, पटना

संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) काउंसेलिंग में वैसे विद्यार्थी, जिन्हें प्रथम राउंड सीट आवंटन में किसी भी कॉलेज का सीट आवंटन हुआ था, उन्हें 24 जून को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. ऑनलाइन रिपोर्टिंग में जोसा द्वारा विद्यार्थियों को अपलोड किये गये दस्तावेजों में त्रुटि पाये जाने पर विद्यार्थियों को क्वेरी के माध्यम से सूचित किया जा रहा है. विद्यार्थी 26 जून शाम पांच बजे तक जोसा द्वारा प्राप्त क्वेरी के रिस्पांस देकर अपनी आवंटित सीट कन्फर्म करनी होगी. एलन करियर इंस्टीट्यूट के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि देश की 23 आइआइटी की कुल 17740 सीटों के लिए इस वर्ष भी जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग जारी है. काउंसेलिंग के पहले राउंड के सीट आवंटन के बाद जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष भी विद्यार्थियों में कंप्यूटर साइंस, एआइ और डाटा साइंस ब्रांच का क्रेज अधिक दिख रहा है. टॉपर्स की पहली च्वाइस के रूप में शीर्ष आइआइटी की कंप्यूटर साइंस ब्रांच ही है. इस वर्ष टॉप 9 आईआईटी ने कंप्यूटर साइंस ब्रांच की ओपेन से जेंडर न्यूट्रल पूल से क्लोजिंग एआइआर 1015 रही है. इसमें सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाला ब्रांच आइआइटी मुबंई का कंप्यूटर साइंस रहा है. वहीं दूसरे नंबर पर आईआईटी दिल्ली रही जिसमें टॉप 116 रैंक तक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया. तीसरे नंबर पर आइआइटी मद्रास में टॉप 159, आइआइटी कानपुर में 248, आइआइटी खड़गपुर में 414 और आइआइटी रूड़की में 481, आइआइटी गुवाहाटी में 607, आइआइटी हैदराबाद में 649 एवं आइआइटी बीएचयू वाराणसी में सीएस ब्रांच में टॉप 1015 रैंक तक के विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया.

वेरिफिकेशन स्टेटस कंफर्मेशन का इंतजार करें विद्यार्थी

एक्सपर्ट आहूजा ने बताया की विद्यार्थियों को जोसा काउंसेलिंग में ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपनी आवंटित सीट के लिए तीनों स्टेप पूरे करने के बाद उन्हें जोसा द्वारा डॉक्यूमेंट्स वेरिफाइ कर सीट कंफर्मेशन का इंतजार करना होगा. क्योंकि वेरिफिकेशन स्टेटस पूरा होकर सीट कंफर्म होने में एक-दो दिन का समय लग रहा है. ऐसे में स्टूडेंट्स को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि उन्हें अपने कैंडिडेट पोर्टल पर अपनी आवंटित सीट का कंफर्मेशन अपडेट लेना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version