नयी पदस्थापना के लिए अभी तक 1.16 लाख से अधिक आवेदन
स्थानांतरण और पदस्थापन के लिए राज्य के सरकारी स्कूलों के करीब 1.16 लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों ने अब तक ऑनलाइन आवेदन किये हैं.
-आवेदन के केवल पांच दिन शेष संवाददाता, पटना स्थानांतरण और पदस्थापन के लिए राज्य के सरकारी स्कूलों के करीब 1.16 लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों ने अब तक ऑनलाइन आवेदन किये हैं. इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किये जा रहे हैं. आवेदन के यह आंकड़े अपेक्षा से काफी कम बताये जा रहे हैं. जबकि आवेदन के लिए अब केवल पांच दिन शेष हैं. जानकारी के अनुसार सात नवंबर को स्थानांतरण और पदस्थापन के लिए इ-शिक्षा कोष को लाइव किया गया है. 22 नवंबर तक आवेदन के लिए तिथि तय है. राज्य के सरकारी स्कूलों के करीब 3,39,000 शिक्षकों के तबादले के लिए यह एक साथ अवसर दिया गया है. राज्य के शैक्षणिक इतिहास में इतनी बड़ी संख्या में तबादले की तैयारी पहले कभी नही देखी गयी. बता दें कि पूरे राज्य में साढ़े पांच लाख से अधिक सरकारी शिक्षक हैं. फिलहाल इन तबादलों के पात्र शिक्षकों के दायरे में केवल सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षक, बिहार लोक सेवा आयोग की टीआरइ वन व टू पास और नियमित शिक्षक आ रहे हैं. इनमें टीआरइ वन व टू में चयनित 1,80,000 शिक्षक, 20 हजार नियमित शिक्षक और सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद सफलतापूर्वक काउंसेलिंग पूरी कर चुके 1,39,000 शिक्षक शामिल हैं. थोक में हो रहे तबादलों के दायरे से बाहर वे नियोजित शिक्षक रहे गये हैं, जिन्होंने अभी तक सक्षमता परीक्षा पास नहीं की है. ऐसी संख्या 1,63,000 है. यह शिक्षक अभी अपनी पदस्थापना में बने रहेंगे. आवेदन के बाद तबादलों की प्रक्रिया ऑनलाइन रेंडमाइजेशन के जरिये ही होगी, जिसे दिसंबर के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा. एक जनवरी से पदस्थापना वाले जिलों में इन लोगों को योगदान देना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है