कैंपस : पीपीयू में एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज, 1.16 लाख से अधिक आवेदन

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नामांकन को इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर मंगलवार (चार जून) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 7:49 PM

– पटना व नालंदा जिले के कॉलेजों में एक लाख 20 हजार सीटों पर होना है नामांकन

– राजधानी के प्रीमियर कालेजों के लिए आये हैं सबसे अधिक आवेदन

– छह से एडमिशन प्रक्रिया हो जायेगी शुरू

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पटना व नालंदा जिले में अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालयों में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए सोमवार शाम तक एक लाख 16 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें एक लाख 11 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने भुगतान किया है. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नामांकन को इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर मंगलवार (चार जून) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट छह जून को जारी कर दी जायेगी. फर्स्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन 13 जून तक होगा. कॉलेजों की ओर से नामांकन का वैलिडेशन 15 जून को किया जायेगा.

छात्राओं की पहली पसंद जेडी वीमेंस कॉलेज व छात्रों के लिए एएन कॉलेज व कॉलेज ऑफ कॉमर्स :

आंकड़ों के अनुसार राजधानी के प्रीमियर कॉलेजों में नामांकन के लिए सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. छात्राओं की पहली पसंद जेडी वीमेंस कॉलेज है, तो छात्र एएन कॉलेज, कॉलेज आफ काॅमर्स, आर्ट्स एंड साइंस में नामांकन को प्राथमिकता दे रहे हैं. इसके अतिरिक्त टीपीएस कॉलेज, रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज, आरपीएम कॉलेज पटना सिटी, बीएस कॉलेज दानापुर में भी नामांकन के लिए काफी आवेदन हैं. छात्र कल्याण संकाय डीन प्रो एके नाग ने बताया कि अब तक एक लाख 16 हजार आवेदन आ चुके हैं. एक लाख 11 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने भुगतान किया है.

छह जून को जारी हो जायेगी मेरिट लिस्ट:

ऑनलाइन आवेदन कार्यक्रम

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 4 जून

पहली मेधा सूची जारी होने की तिथि : 6 जून

पहली मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि : 13 जून

कॉलेजों की ओर से नामांकन का वैलिडेशन : 15 जून

दूसरी मेधा सूची का प्रकाशन : 16 जून

दूसरी मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि : 24 जून

दूसरी मेधा सूची से नामांकित छात्रों का वैलिडेशन : 25 जून

तीसरी मेधा सूची का प्रकाशन : 26 जून

तीसरी मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि : एक जुलाई

तीसरी मेधा सूची से नामांकित छात्रों का वैलिडेशन : 2 जुलाई

कक्षा आरंभ : चार जुलाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version