गंगा को बचाने के लिए जागरूकता मुहिम पर निकलेंगे सेना के पूर्व जवान, पूरे देश में करेंगे यात्रा
गंगा Ganga
पटना : देश की रक्षा करने के वाले सेना के जवान जल्द ही मां गंगा को गंदगी से बचाने के लिए एक मुहिम पर निकलने वाले हैं. इंडियन आर्मी से सेवानिवृत्त हुये 100 जवान मुंडमन गांगा परिक्रमा पर निकलने वाले हैं, जिसके तहत वह पूरे देश में गंगा की परिक्रमा पैदल करते हुये लोगों को जागरूक करेंगे.
आपको बता दें कि अगस्त 2020 से परिक्रमा हरिद्वार से शुरू होगी और मार्च 2021 में हरिद्वार में ही खत्म होगी. बिहार में गंगा को बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम दिसंबर 2020 से फरवरी 2021 तक चलेगी. इस कार्यक्रम की जानकारी बिहार सरकार के सूचना और जन सम्पर्क विभाग द्वारा दी गयी.
गंगा परिक्रमा के माध्यम से सेना देश के युवाओं को जोड़ेगी और गंगा को निर्मल बनाने तके लिए जागरूक करेगी. यह यात्रा पांच हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी, जो 45 शहरों और लगभग 500 पंचायतों से होकर गुजरेगी. इस यात्रा के दौरान गंगा की रिवर मैपिंग भी की जायेगी और साथ ही इसके पानी के सैंपल की जांच भी की जायेगी. इस यात्रा को आईआईटी दिल्ली का भी सहयोग मिलेगा. बिहार सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने कहा कि राज्य में होने वाली यात्रा को सरकार पूरा सहयोग करेगी.