बिहार के 15 जिलों में 100 से ज्यादा और 15 जिलों में 50 से 100 के बीच मिले कोरोना संक्रमित, कुल संख्या 98370 हुई
पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 3911 नये मामले सामने आये. नये मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 98370 हो गयी है. सबसे ज्यादा 484 कोरोना पॉजिटिव राजधानी पटना में मिले हैं.
पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 3911 नये मामले सामने आये. नये मामलों के सामने आने के साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 98370 हो गयी है. सबसे ज्यादा 484 कोरोना पॉजिटिव राजधानी पटना में मिले हैं.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 484 कोरोना संक्रमित मिले. पटना के अलावा अन्य 14 जिलों में भी सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले आये. जबकि, 15 जिलों में मिले कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 50 से 100 के बीच रहा.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी पटना में 484, अररिया में 285, कटिहार में 257, सीतामढ़ी में 199, पूर्वी चंपारण में 175, मधुबनी में 148, बेगूसराय में 146, मुजफ्फरपुर में 133, पूर्णिया में 133, गया में 132, दरभंगा में 113, जहानाबाद में 113, नालंदा में 107, सहरसा में 106 और सारण में 106 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
वहीं, 15 जिलों में 50 से 100 के बीच कोरोना मरीज मिले हैं. औरंगाबाद में 99, पश्चिम चंपारण में 93, रोहतास में 88, भोजपुर में 81, खगड़िया में 70, गोपालगंज में 68, भागलपुर में 65, शेखपुरा में 64, मुंगेर में 63, समस्तीपुर में 58, वैशाली में 55, बांका में 53, किशनगंज में 51, लखीसराय में 51 और बक्सर में 50 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
इसके अलावा मधेपुरा में 42, सुपौल में 41, कैमूर में 40, सीवान में 34, अरवल में 31, नवादा में 29, शिवहर में 25 और जमुई में 19, कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना और गुजरात के एक-एक व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण मिला है.
महाराष्ट्र के व्यक्ति के साथ-साथ तेलंगाना के रंगारेड्डी और गुजरात के द्वारका के एक-एक व्यक्तियों में कोराना का संकट मिला है. इन तीनों व्यक्तियों का सैंपल पटना में लिया गया था. वहीं, उत्तराखंड के व्यक्ति का दरभंगा से लिये गये सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार के सभी 38 जिलों में 3911 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इन संक्रमितों की जांच 13 अगस्त को की गयी थी. कोरोना पॉजिटिव पाये गये सभी संक्रमितों की चेन का पता लगाया जा रहा है.
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कर सिंह के मुताबिक, बिहार में जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है. सभी कंटेनमेंट जोन, राहत शविर व सामुदायिक रसोई में सौ फीसदी जांच की जा रही है.
Posted By : Kaushal Kishor