20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 हजार से अधिक कामर्शियल वाहन टैक्स डिफाल्टर, 30 करोड़ से अधिक का टैक्स बकाया

राज्य भर में 13 हजार से अधिक कामर्शियल वाहन टैक्स डिफाल्टर हैं. इनके ऊपर राज्य सरकार का 30 करोड़ से अधिक का टैक्स बकाया हो गया है.

संवाददाता, पटना राज्य भर में 13 हजार से अधिक कामर्शियल वाहन टैक्स डिफाल्टर हैं. इनके ऊपर राज्य सरकार का 30 करोड़ से अधिक का टैक्स बकाया हो गया है. परिवहन विभाग ने इनकी सूची जारी की है. डिफाल्टर वाहनों में सर्वाधिक वाहन पटना जिले के हैं. इनमें 2019 से अबतक के वाहन शामिल हैं. विभागीय सूची में बीते पांच वर्षों के टैक्स डिफाल्टरों को शामिल किया गया है.परिवहन विभाग के अनुसार एक अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2024 तक 13419 वाहन टैक्स डिफाल्टर हुए हैं. इनके ऊपर सरकार का 29 करोड़ 85 लाख रुपए का टैक्स बकाया है.पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर, गया में सर्वाधिक टैक्स डिफाल्टर वाहन हैं, जबकि, शिवहर, अरवल, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर में सबसे कम टैक्स डिफाल्टर वाहन हैं. कोरोना में बढ़ी परेशानी कोरोना के बाद बड़ी संख्या में कामर्शिलय वाहन मालिक परेशान हो गये. सड़कों पर उनका परिचालन तो ठप हो गया और आमदनी खत्म हो गयी. ऐसे में वे टैक्स की राशि चुकाने में असमर्थ हो गये.धीरे-धीरे यह राशि भारी भरकम राशि में बदल गयी. इसे चुकाना वाहन मालिकों के लिए कठिन चुनौती बन गयी. कुछ वाहन मालिकों ने तो टैक्स की राशि चुकायी, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे भी वाहन मालिक थे जो टैक्स की राशि नहीं चुका सके. अब इन्हें मिलेगा एक मुश्त टैक्स छूट का लाभ राज्य सरकार ने टैक्स डिफॉल्टर वाहनों के लिए एकमुश्त टैक्स जमा करने पर उन्हें देय अर्थदंड में छूट देने का भी निर्णय लिया है. ऐसी स्थिति में जनहित को देखते हुए एकमुश्त टैक्स जमा करने पर विशेष छूट का प्रावधान किया गया है. जिला टैक्स डिफाल्टर वाहन बकाया (करोड़) पटना 2370 571 मुजफ्फरपुर 1609 353 पूर्णिया 1542 446 भागलपुर 979 194 गया 665 142

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें