बिहार के सभी सरकारी ITI छात्रों के लिए हर साल आयेंगी 20 से अधिक कंपनियां, विदेशों में भी नौकरी का मिलेगा मौका
Bihar News: श्रम संसाधन मंत्री की समीक्षा बैठक के बाद अधिकारियों ने दूसरे राज्यों से पत्राचार शुरू किया है, ताकि छात्रों का बेहतर प्लेसमेंट हो सकें.
पटना. बिहार के सभी ITI छात्रों के लिए हर साल दो बार 20 से अधिक कंपनियां नौकरी देने के लिए आयेगी. इसके लिए श्रम संसाधन विभाग के दिशा-निर्देश पर सभी आईटीआई में प्लेसमेंट सेल का गठन कर लिया गया है, जो सभी छात्रों की समय-समय पर काउंसेलिंग करेगी और ट्रेड के मुताबिक उनको कहां-कहां नौकरी के लिए प्रयास कर आगे बढ़ना चाहिए. इसकी पूरी जानकारी प्लेसमेंट सेल के माध्यम से दी जायेगी. पूर्व में किसी एक आईटीआई में एक प्लेसमेंट शिविर का आयोजन होता रहा हैं, लेकिन अब नियमित सभी आईटीआई में प्लेसमेंट होगा.
दूसरे राज्यों में नौकरी के लिए कंपनियों के साथ होगा समझौता
श्रम संसाधन मंत्री की समीक्षा बैठक के बाद अधिकारियों ने दूसरे राज्यों से पत्राचार शुरू किया है, ताकि छात्रों का बेहतर प्लेसमेंट हो सकें. विभाग ने पहले चरण में मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली, पंजाब, कोलकता एवं एमपी से पत्राचार शुरू किया है. इसके बाद बाकी राज्यों से दूसरे चरण में पत्राचार किया जायेगा, ताकि छात्रों को बेहतर नौकरी मिल सकें.
विदेशों के लिए अलग से रहेगी प्लेसमेंट अधिकारी
प्लेसमेंट सेल में विदेशों में नौकरी छात्रों को कैसे मिले. इसको लेकर एक अलग से प्लेसमेंट अधिकारी रहेंगे. जोकि विदेशों की नौकरियों पर नजर रखते हुए. वहां छात्रों का प्लेसमेंट कैसे हो, इस पर काम करेंगे. विभाग प्लेसमेंट टीम की हर तीन माह पर समीक्षा करेगी. इसके लिए सभी आईटीआई में एक कमेटी बनेगी, जो प्लेसमेंट सेल काम-काज की समीक्षा करेगी. इन्हीं की रिपोर्ट के आधार पर विभाग के स्तर पर विदेशों में बिहार के आईटीआई छात्रों को कैसे नौकरी मिल सकें. इस पर काम करेगी. श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी आईटीआई में छात्रों के लिए सुविधाएं बढ़ायी गयी है. स्मार्ट क्लास से लेकर प्लेसमेंट सेल का गठन का काम पूरा कर लिया गया है. प्लेसमेंट सेल छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए काम करेगी.
Also Read: Bihar News: पटना हवाई अड्डे के पास ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखेंगे कंसल्टेंट, अगले माह से होगा चयन