लॉकडाउन : 69 दिनों में बिहार पुलिस बन गई करोड़पति, वसूला 20 करोड‍़ से ज्यादा का जुर्माना

लॉकडाउन का चौथा चरण रविवार को पूरा हो गया. इस दौरान बिहार पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन के मामलों में कार्रवाई कर बीस करोड़ 23 लाख 61 हजार 2 72 रुपये का अर्थदंड वसूला.

By Rajat Kumar | June 1, 2020 11:24 AM
an image

पटना : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश को 69 दिनों का तक लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन में आवश्क सेवाओं को छोड़कर सभी को रोक दिया गया था. बिहार में घरों से बेवजह बाहर निकले वाले लोगों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. आयकर, जीएसटी विभाग भले ही राजस्व नहीं आने से परेशान हों, पुलिस सरकार का खजाना भरने में पीछे नहीं हैं. चौंकाने वाली बात है कि कोरोना ने सरकार का खजाना भरने वाले विभागों को भले ही पाई-पाई के लिये तरसा दिया है, पर पुलिस का खजाना खूब भर रहा है. लाॅकडाउन के इन 69 दिनों में पुलिस को करोड़पति बना दिया है

लॉकडाउन का चौथा चरण रविवार को पूरा हो गया. इस दौरान पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन के मामलों में कार्रवाई कर बीस करोड़ 23 लाख 61 हजार 2 72 रुपये का अर्थदंड वसूला. 2256 कांड दर्ज कर करीब ढाई हजार लोगों को गिरफ्तार भी किया. लॉकडाउन के 69 दिनों में पुलिस कार्रवाई का आंकलन किया जाये तो औसतन प्रतिदिन 29 लाख रुपये से अधिक का आर्थिक दंड वसूला. रोजाना करीब 35 लोगों की गिरफ्तारी हुई. एक दिन में 32 कांड दर्ज किये गये. 1227 वाहनों की जब्ती हुई. एडीजीपी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को राज्यभर में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. छह कांड दर्ज किये गये. 23 लाख 17 हजार 600 रुपये जुर्माना वसूला गया है. 756 वाहन सीज किये गये.

24 मार्च से 31 मई तक की कार्रवाई

गिरफ्तारी- 2432

एफआइआर- 2256

वाहन जब्त- 84649

जुर्माना – 20,23, 61,272

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. बिहार में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े तीन हजार के पार हो गया है. राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3807 हो गयी है. वहीं राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1520 हो गयी है. राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है.

Posted By : Rajat Kumar

Exit mobile version