20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवेदन 200 से अधिक ,सीनेट से मंजूरी केवल 28 को

नये सत्र के लिए कॉलेजों की संबद्धता प्रक्रिया बेहद धीमी

–नये सत्र के लिए कॉलेजों की संबद्धता प्रक्रिया बेहद धीमी संवाददाता,पटना चालू शैक्षणिक सत्र और आगामी शैक्षणिक सत्रों में विभिन्न पाठ्यक्रम व कॉलेजों की संबद्धता के लिए सवा दो सौ से अधिक आवेदन किये गये हैं. हालांकि, विभागीय पोर्टल ने उनमें से केवल 28 के आवेदन को विधि मान्य माना है, क्योंकि इतने ही आवेदनों को विभिन्न विश्वविद्यालयों से मंजूरी मिली है. शेष आवेदनों को मान्यता नहीं दी है. दरअसल शिक्षा विभाग ने व्यवस्था दे रखी है कि पोर्टल पर संबद्धता के वही आवेदन मान्य किये जायेंगे, जिसे सीनेट से मंजूरी मिली हो. इस तरह कुल 28 कॉलेजों को नयी संबद्धता के लिए संबंधित विश्वविद्यालयों की सीनेट ने मंजूरी दी है. करीब दो सौ से अधिक आवेदनों करने वाली संस्थाओं को शिक्षा विभाग ने दो टूक बता दिया है कि उनके आवेदन तभी स्वीकार किये जायेंगे, जब उनके विश्वविद्यालय की सीनेट उसे पास करेगी. जानकारी के मुताबिक कायदे में आवेदन और मंजूरी की समूची प्रक्रिया 15 अप्रैल तक पूरी की जानी थी. फिलहाल नया सत्र शुरू हो चुका है. विधि मान्य तरीके से जिन कॉलेजों ने संबद्धता के लिए आवेदन किये हैं, उन्हें विभागीय कार्यवाही का इंतजार है. संबद्धता के लिए सिर्फ आवेदन करने की प्रक्रिया जनवरी 2024 तक ही थी. जानकारों का कहना है कि इस समूची प्रकिया में देरी की मुख्य वजह शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालयों के बीच कुछ महीने चला विवाद भी रहा, जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे को सहयोग नहीं दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें