अगले साल 30 हजार से अधिक पदों पर होगी बहाली

गृह विभाग की विभिन्न शाखाओं में 2025 में करीब 30 हजार से अधिक पदों पर बहाली होगी. इनमें से अधिकांश पदों पर सीधी नियुक्ति होगी, जबकि बड़ी संख्या में प्रोन्नति से भी पद भरे जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 11:21 PM

– सामान्य प्रशासन विभाग ने गृह विभाग को पत्र लिख कर दी जानकारी

संवाददाता, पटना.

गृह विभाग की विभिन्न शाखाओं में 2025 में करीब 30 हजार से अधिक पदों पर बहाली होगी. इनमें से अधिकांश पदों पर सीधी नियुक्ति होगी, जबकि बड़ी संख्या में प्रोन्नति से भी पद भरे जायेंगे. मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में हुई विभागीय समन्वय बैठक के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने गृह विभाग के अंतर्गत रिक्त पदों की जानकारी पत्र भेज कर दी है.

पत्र के मुताबिक गृह विभाग के आरक्षी शाखा में एएसपी के 18, सीनियर डीएसपी के 50, डीएसपी के 83 और स्टाफ ऑफिसर के पांच पद रिक्त हैं. इन्हें प्रोन्नति से भरा जायेगा. वहीं, डीएसपी मूल कोटि के 153 पदों पर सीधी नियुक्ति को लेकर बीपीएससी को अधियाचना भेज दी गयी है.

आरक्षी शाखा के अंतर्गत ही सिपाही के 21607, चालक सिपाही के 4361 और आशु सहायक अवर निरीक्षक के 305 पद रिक्त हैं. इनमें से 21391 सिपाही के पदों पर नियुक्ति प्रक्रियाधीन है, जबकि चालक सिपाही के पदों पर नियुक्ति का मामला सामान्य प्रशासन विभाग के विचाराधीन है. आशु सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) के रिक्त पदों के मामले में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग को 25 नवंबर 2024 को अधियाचना भेज दी गयी है. इसके साथ ही पुलिस अवर निरीक्षक (एसआइ) के 12315 पद रिक्त हैं. इनमें से 10509 पदों को प्रोन्नति से भरा जायेगा, जबकि शेष 1806 रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा रोस्टर क्लियरेंस कर विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है. फिलहाल फाइल सामान्य प्रशासन विभाग में है. आरक्षी शाखा में ही चौकीदार के 10838 पद, बिहार पुलिस क्षेत्रीय निम्नवर्गीय लिपिक के 61 पद और परिचारी (विशिष्ट) के 979 पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

एफएसएल में सहायक निदेशक के 91 रिक्त पदों में से 51 पद और वरीय वैज्ञानिक सहायक के कुल 101 रिक्त पदों पर बहाली को लेकर सीआइडी से रोस्टर क्लियरेंस मिलना बाकी है. इसके साथ ही सहायक निदेशक के शेष रिक्त 40 पद, निदेशक के आठ, अपर निदेशक के पांच और उप निदेशक के 12 रिक्त पदों को प्रोन्नति से भरा जायेगा.

इसी तरह, बिहार पुलिस रेडियो में दारोगा (तकनीकी) के रिक्त 42 में से 22 पदों, सिपाही (प्रचालक) के रिक्त 933 पदों और सिपाही (तकनीकी) के रिक्त 33 पदों पर नियुक्ति को लेकर गृह विभाग को अधियाचना मिल गयी है, जिसे शीघ्र संबंधित आयोग को भेजा जायेगा.

गृह विभाग के अभियोजन निदेशालय में सहायक अभियोजन निदेशक के रिक्त 271 पदों में से 256 पदों पर सीधी नियुक्ति को लेकर अधियाचना भेजने की कार्रवाई की जा रही है, जबकि निम्नवर्गीय लिपिक के 69 पदों पर नियुक्ति को लेकर कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेज दी गयी है. जिला व अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी के रिक्त 315 पदों को प्रोन्नति से भरा जायेगा.

अग्निशमन कार्यालयों में फायरमैन के 250 और फायरमैन चालक के 100 रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति की जायेगी. इसके साथ ही विभिन्न स्तर पर रिक्त 534 पदों को प्रोन्नति से भरने की कार्रवाई की जायेगी. होमगार्ड में सिपाही के 334, सिपाही चालक के 57, अधिनायक लिपिक के 128, अधिनायक अनुदेशक के 244, कंपनी कमांडर के 130 और जिला समादेष्टा के 13 रिक्त पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई होगी.

बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम में कनीय अभियंता के 31, लेखा सहायक के 16, निम्नवर्गीय लिपिक के 21, आशुटंकक व टंकक के 23 व अनुसेवक के 55 पदों पर बहाली होगी.

कारा निरीक्षणालय में निम्नवर्गीय लिपिक के रिक्त 180 पद, डॉक्टरों के रिक्त करीब 159 पद, मिश्रक के 46, एएनएम के 30, प्रोबेशन ऑफिसर के 39 सहित अन्य तकनीकी पदों पर नियुक्ति की जानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version