Loading election data...

कैंपस : जन्म प्रमाणपत्र के लिए रोजाना आ रहे 300 से अधिक आवेदन

नये सत्र 2025-26 में स्कूलों में एडमिशन के लिए अभिभावकों ने सभी जरूरी कागजों को जुटाना शुरू कर दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:58 PM
an image

संवाददाता, पटना

नये सत्र 2025-26 में स्कूलों में एडमिशन के लिए अभिभावकों ने सभी जरूरी कागजों को जुटाना शुरू कर दिया है. एडमिशन के लिए जरूरी कागजात में नगर निगम से बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र भी होना अनिवार्य है. इस कारण नगर निगम के विभिन्न अंचलों में बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने वालों की संख्या अन्य दिनों की तुलना में करीब तीन गुना बढ़ गयी है. नगर निगम के विभिन्न अंचलों में प्रतिदिन 40 से 80 आवेदन आ रहे हैं. जबकि आम दिनों में यह संख्या 15 से 20 के करीब रहती थी. नगर निगम के सभी छह अंचलों में जन्म प्रमाणपत्र बनाने के लिए प्रतिदिन 300 से अधिक आवेदन आ रहे हैं. सबसे अधिक आवेदन नूतन राजधानी और कंकड़बाग अंचल में आ रहे हैं.

बच्चों का आधार बनाने वाले लोगों की भी बढ़ी संख्या

पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए अभिभावकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. शहर में 30 से अधिक सेंटर पर कार्ड बनाने की सुविधा है. शहर के विभिन्न स्कूलों में एडमिशन के लिए डॉक्यूमेंट के रूप में बच्चों का इम्यूनाइजेशन सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट और फैमिली फोटोग्राफ की आवश्यकता होती है.

बर्थ सर्टिफिकेट के लिए विभिन्न अंचलों में आ रहे इतने आवेदन

अंचल- आवेदन

नूतन राजधानी- 35- 70

बांकीपुर- 30- 50

कंकड़बाग- 30- 60

पटना सिटी- 30-50

पाटलिपुत्र- 30- 60

अजीमाबाद- 30- 50

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version