19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना संकट के बीच आयी राहत भरी खबर, बिहार में आधे से ज्यादा संक्रमित मरीज हुए ठीक

शनिवार को बिहार में एक नये कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है, जिससे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 580 हो गयी है. इधर, पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से शनिवार को 33 संक्रमित और अब तक कुल 300 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं.

पटना : बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है पर राज्य में में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है. शनिवार को राज्य के में एक नये कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है, जिससे राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 580 हो गयी है. इधर, पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या भी बढ़ रही है. राज्य के विभिन्न अस्पतालों से शनिवार को 33 संक्रमित और अब तक कुल 300 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं.

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट लिखा कि सुबह-सुबह और 33 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने का सुखद समाचार प्राप्त हुआ, बिहार में अब तक कुल 300 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जो कुल कोरोना संक्रमितों का 52 प्रतिशत है. वहीं शनिवार को बिहार के शेखपुरा ज़िला से एक और नया पॉजिटिव मामला सामने आया है. यहां एक 18 वर्षीय पुरूष कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 580 हो गयी है.

बता दें कि बिहार में एक तरफ जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी हर दिन इजाफा हो रहा है. बिहार में हर रोज लगभग 12 कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार द्वारा शुक्रवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार राज्य में लगभग हर दिन औसतन 12 मरीज ठीक हो रहे हैं. फिलहाल बिहार में अभी 280 एक्टिव केस हैं.

वहीं बिहार में कोरोना की रफ्तार भी धीमी होती जा रही है. प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार पिछले तीन सप्ताह के मरीजों का तुलनात्मक रूप से देखा जाये तो इसके दोगुना होने का अंतराल बढ़ा है. उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से 22 अप्रैल तक यानि सात दिनों में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हुई है. 15 अप्रैल को राज्य में संक्रमित रोगियों की संख्या 72 थी जो 22 अप्रैल को बढ़कर 143 हो गयी. इसी प्रकार 22 अप्रैल को राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 143 थी जो 26 अप्रैल तक बढ़कर 277 तक पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें