बिहार : कोरोना काल में विदेशों से विमान से आये साढ़े नौ हजार प्रवासी
कोरोना संकट काल के दौरान विदेशों से विमान से साढे नौ हजार से अधिक लोग बिहार आये. गया एयरपोर्ट पर 12 एयरलाइंस के 68 फ्लाइट से 9534 लोग आये, सभी को गया में ही काेरेंटिन किया गया.
पटना : कोरोना संकट काल के दौरान विदेशों से विमान से साढे नौ हजार से अधिक लोग बिहार आये. गया एयरपोर्ट पर 12 एयरलाइंस के 68 फ्लाइट से 9534 लोग आये, सभी को गया में ही काेरेंटिन किया गया. इनमें 2351 लोगों को पेड कोरेंटिन किया गया, जबकि, 7143 व्यक्ति सरकारी कोरेंटिन सेंटर में रहे हैं. शनिवार को सूचना सचिव अनुपम कुमार ने यह जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह और एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने अनलाॅक- 2 के दौरान पुलिस कार्रवाई की जानकारी दी.
सूचना सचिव ने बताया कि राशन कार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों में नये राशन कार्ड का वितरण तेजी से किया जा रहा है. अभी तक 23 लाख 35 हजार 895 नये राशन कार्ड बनाये गये हैं. अब तक आठ लाख 47 हजार 393 राशन कार्ड वितरित किये गये हैं. 15 जुलाई तक सभी राशन कार्डों के वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है. लाॅकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक चार लाख 78 हजार से अधिक योजनाओं के तहत लगभग नौ करोड़ 59 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया गया है. एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है.