Patna News: चुनाव आयोग के निर्देश पर पहली जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर पटना जिले में एक साल में कुल 1.01 लाख नये वोटर बढ़े हैं. जिले में 18 से 19 साल के युवा वोटरों की संख्या 47,075 है. वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन के अनुसार जिले के सभी 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में वोटरों की कुल संख्या 50 लाख तीन हजार 61 है. जबकि 22 जनवरी 2024 को वोटर लिस्ट के अनुसार जिले में वोटरों की कुल संख्या 49 लाख 1306 थी. इस प्रकार लगभग एक साल में जिले में वोटरों की संख्या में 1,01,755 की वृद्धि हुई है.
वोटरों की संख्या में वृद्धि पर DM ने जाहीर की खुशी
जिले में पुरुष वोटरों की संख्या 26,31,259, महिला वोटरों की संख्या 23,71,635, थर्ड जेंडर वोटरों की संख्या 167, सर्विस वोटरों की संख्या 12541 है. जिले का सेक्स रेशियो 901 है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिले में वोटरों की संख्या में अच्छी वृद्धि पर खुशी व्यक्त की है. उन्होंने छूटे हुए लोगों से वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल करवाने व निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लेने का आह्वान किया है.
Also Read: ये हैं बिहार के 7 लजीज व्यंजन, जो उंगलियां चाटने को कर देंगे मजबूर
40407 नये वोटर बढ़े
जिले में 29 अक्तूबर 2024 को वोटर लिस्ट के प्रारूप प्रकाशन से लेकर सात जनवरी 2025 को वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन की अवधि में 40407 नये वोटर बढे, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 की अवधि में 29 अक्तूबर 2024 को प्रारूप प्रकाशन के पश्चात वोटर लिस्ट में 64 हजार 749 वोटरों का नाम जोड़ा गया है. इस अवधि में 24 हजार 342 वोटरों का नाम हटाया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें