20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख से ज्यादा लोग आयेंगे बिहार, मुंबई से हर दिन चलेंगी इतनी ट्रेनें

दो लाख 22 हजार से अधिक लोग बिहार आयेंगे. रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को राज्य में आने वाले प्रस्तावित ट्रेनों की संख्या 20 है

पटना : दो लाख 22 हजार से अधिक लोग बिहार आयेंगे. रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार को राज्य में आने वाले प्रस्तावित ट्रेनों की संख्या 20 है. अब तक 23 हजार पांच सौ 40 लोग आयेंगे. इस प्रकार नौ मई तक बिहार आने वाली ट्रेनों की संख्या 83 हो गयी है. अब तक एक लाख दो हजार एक सौ 96 लोग बिहार आ चुके हैं. कुल 169 ट्रेनों की व्यवस्था की जा चुकी है. इसमें दो लाख 22 हजार पांच 96 लोग बिहार पहुंचेंगे.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि मुंबई से प्रतिदिन तीन ट्रेनों के परिचालन कराने की व्यवस्था की जाये. फिलहाल मुंबई से प्रतिदिन दो ट्रेनें बिहार के लिए चलाने का प्रस्ताव था. वहीं कोटा में अभी भी जो छात्र फंसे हुए हैं उन्हें भी बिहार लाने की व्यवस्था की जा रही है. वीडियो कांफ्रेंसिंग में सूचना सचिव के साथ स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने सहित अन्य लोग मौजूद थे.कामगारों को काम देने के लिए राज्य में तीन लाख 47 हजार 157 योजनाएं चल रही हैं.

अब तक एक करोड़ 59 लाख 45 हजार से ज्यादा मानव दिवस सृजित किये गये हैं. अब तक एक लाख 90 हजार कॉल, मैसेज प्राप्त हुऐ हैं. इनमें 18 लाख 44 हजार से ज्यादा लोग सम्मिलित हैं. लोगों से फीडबैक लेकर उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा सूचना सचिव ने बताया कि आपदा राहत केंद्रों की संख्या 172 हो गयी है. इसमें 72 हजार लोग रह रहे हैं. वहीं राज्य में क्वारेंटिन सेंटरों की संख्या तीन हजार चार सौ 74 है, इसमें 98 हजार आठ सौ 14 लोग रह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें