मुखिया और वार्ड सदस्य के चिह्नित स्थानों पर खुलेंगे नये दो हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र
राज्यभर में दो हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे. इसके पूर्व मुखिया व वार्ड पार्षद सहित सभी जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगा जा रहा है कि केंद्र कहां-कहां खुलने से बच्चों को अधिक फायदा होगा.
मुखिया और वार्ड सदस्य के चिह्नित स्थानों पर खुलेंगे नये दो हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र
– समाज कल्याण विभाग ने जनप्रतिनिधियों से मांगा जा रहा है सुझाव
संवाददाता, पटनाराज्यभर में दो हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे. इसके पूर्व मुखिया व वार्ड पार्षद सहित सभी जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगा जा रहा है कि केंद्र कहां-कहां खुलने से बच्चों को अधिक फायदा होगा.समाज कल्याण विभाग में हुई हाल में समीक्षा के दौरान पाया गया कि केंद्रों में बच्चों की संख्या कम हो रही है. जब इसकी समीक्षा हुई, तो अधिक क्षेत्रों से रिपोर्ट मिली कि केंद्र का संचालन सही जगहों पर नहीं हो रहा है. इस कारण से स्लम के बच्चे या गरीब बच्चे केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.इसके बाद जनप्रतिनिधियों से सुझाव मांगने का निर्णय लिया गया है.अभी एक लाख 12 हजार से अधिक केंद्र का संचालन हो रहा है.
विभाग ने तय किया है कि अगर कोई व्यक्ति केंद्र के लिए जमीन देता है, तो उस केंद्र का नाम वह अपने किसी भी परिवार के सदस्य के नाम पर रख सकते हैं. काेविड से पूर्व इसको लेकर विभागीय स्तर पर सहमति बनी थी, लेकिन कोविड के कारण इस अभियान पर काम शुरू नहीं हो पाया था. अब दोबारा से इसको लेकर विभाग ने जिलों को दिशा-निर्देश भेजा है.
कम बच्चे वाले केंद्र को दूसरे केंद्र में करना है मर्जविभाग का निर्णय है कि जिस केंद्र पर बच्चों की संख्या कम है. उस केंद्र को दूसरे केंद्र में शिफ्ट किया जाये, लेकिन इस निर्णय के बाद भी अब तक किसी भी केंद्र को दूसरे केंद्र में कम बच्चा रहने के कारण नहीं शिफ्ट किया गया है. इस कारण से कम बच्चे रहने पर भी केंद्रों को चलाया जा रहा है. विभागीय समीक्षा में पाया गया कि जब भी अधिकारियों का निरीक्षण होता है, तो आसपास के बच्चों को लाकर केंद्र में बिठा लिया जाता है. इस तरह से फर्जीवाड़ा करने भी केंद्र संचालन किया जा रहा है. जल्द ही ऐसे केंद्रों को चिह्नित कर उन्हें दूसरी जगह पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है