पटना . मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के पटना जिले में बाढ़ व मोकामा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को वोट देने को लेकर वोटरों में खासा उत्साह दिखा. बाढ़ में पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार अधिक वोट पड़े. बाढ़ में 54.73 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि पिछले बार 54.36 प्रतिशत वोट डाले गये थे. हालांकि, मोकामा इस मामले में पीछे रहा. पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना इस बार 2.07 प्रतिशत कम वोट पड़े. मोकामा में 52.78 प्रतिशत वोटरों ने मताधिकार का उपयोग किया, जबकि पिछले बार 54.85 प्रतिशत वोट पड़े थे. बाढ़ व मोकामा में 591 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हो गया. 297 बूथों की लाइव वेबकास्टिंग की गयी. जिला प्रशासन की ओर से चुनाव आयोग के निर्देश के अनुरूप मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्था की गयी थी. मतदान केंद्रों पर रैंप, व्हीलचेयर, शुद्ध पेयजल, हेल्पडेस्क, वरिष्ठ मतदाताओं, दिव्यांगों को सहायता मुहैया करायी गयी. मेडिकल टीम भी सक्रिय रही. मतदान को लेकर हिंदी भवन स्थित कलेक्ट्रेट भवन में जिला नियंत्रण कक्ष से हर गतिविधियों पर नजर रखी गयी. डीएम शीर्षत कपिल अशोक व डीडीसी तनय सुल्तानिया जिला नियंत्रण कक्ष से सारी जानकारी लेते रहे. दिव्यांग व महिला चुनाव कर्मियों ने दो-दो व युवा चुनाव कर्मियों ने चार मतदान केंद्रों पर मतदान का संचालन किया. सुरक्षा व्यवस्था व आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए सभी तरह व्यवस्था की गयी थी. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 66 सेक्टर पदाधिकारी, 10 फ्लाइंग स्क्वायड, एसएसटी 30, वीएसटी छह, वीवीटी की छह टीमें लगायी गयी थीं. मतगणना आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर में होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है