जंगलराज में सबसे अधिक प्रताड़ित हुआ अतिपिछड़ा समाज: राजीव रंजन

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व अतिपिछड़ा समाज के नेता राजीव रंजन ने शुक्रवार को कहा है कि राजद के जंगलराज में सबसे अधिक प्रताड़ित अतिपिछड़ा समाज हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 1:32 AM

संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व अतिपिछड़ा समाज के नेता राजीव रंजन ने शुक्रवार को कहा है कि राजद के जंगलराज में सबसे अधिक प्रताड़ित अतिपिछड़ा समाज हुआ. वहीं, अतिपिछड़ा समाज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में सबसे अधिक सम्मानित हुआ. राजद राज में सबसे अधिक हत्याएं इसी समाज के लोगों की हुईं और सबसे अधिक पलायन के लिए भी इसी समाज को मजबूर होना पड़ा. हकीकत में राजद राज में अतिपिछड़ा समाज की हालत बंधुआ मजदूर जैसी थी. न तो उन्हें कानून का संरक्षण प्राप्त था और न ही सरकार उनकी सुध लेती थी. जदयू नेता ने कहा कि नीतीश सरकार में अतिपिछड़ा समाज को वाजिब अधिकार मिलते देख कर राजद नेताओं के सीने पर सांप लोट रहे हैं. अतिपिछड़ा समाज के जिन लोगों को यह अपने पांव की जूती समझते थे, नीतीश राज में उन्हें बढ़ता देख उनके पेट में मरोड़ उठने लगे हैं. हकीकत में बिहार की तमाम जनता, विशेषकर अतिपिछड़ा समाज को राजद से हमेशा सावधान रहना चाहिए. न तो यह लोग किसी के सगे हैं और न ही किसी अन्य की तरक्की इन्हें बर्दाश्त हो होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version