पड़ोस की बच्ची बार-बार मांगती थी फोन इसलिए कर दी थी हत्या, मां-बेटे गिरफ्तार
नौबतपुर. थाना क्षेत्र के टडवा गांव में 6 साल की मासूम बच्ची की हत्या के केस में पुलिस बड़ी कार्रवाई की.
नौबतपुर. थाना क्षेत्र के टडवा गांव में 6 साल की मासूम बच्ची की हत्या के केस में पुलिस बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने 36 घंटे में आरोपित मां-बेटा संगीता देवी और सचिन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित सचिन ने मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है. सचिन ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि वह बच्ची उनके पड़ोस में रहती थी और बार-बार घर आकर उसका मोबाइल लेकर देखने लगती थी. सचिन ने कई बार उसे ऐसा करने से मना किया था. गुरुवार शाम जब बच्ची सचिन के घर गयी तो उसने गुस्से में उसके मुंह और गर्दन पर कपड़ा बांध कर उसकी जान ले ली. बाद में शव को घर के बाथरूम में छुपा दिया और सभी फरार हो गये. गुरुवार को बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता वसंत राम ने थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस जांच पड़ताल के लिए सचिन के घर पहुंची उन्हें बच्ची का शव सचिन के घर में उसके बाथरूम से बरामद किया. इस मामले में सचिन, उसका भाई सुजय, मां संगीता देवी, पिता नागेंद्र राम और सोनपतिया देवी पर हत्या के आरोप में केस दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है