संवाददाता, पटना : शास्त्रीनगर थाने के शिवमंदिर के पास जमीन विवाद में एक व्यक्ति ने 20 लोगों के साथ अपने भाई के घर में घुस कर मारपीट की. घटना मंगलवार की देर रात दो बजे की है. मारपीट के बाद फिर भाभी व दो भतीजों को उठा कर अपने साथ ले गये. सुबह छह बजे भाभी गायत्री देवी और भतीजे स्वरूप कुमार को छोड़ दिया. वहीं, दूसरा भतीजा पोर्सन कुमार अब भी लापता है. इस संबंध में पूनम कुमारी ने अपने चाचा मनोज कुमार और बिल्डर राजेश पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पूनम भवन निर्माण विभाग में सहायक अभियंता हैं. पूनम ने बताया कि घर के सभी सदस्य मंगलवार की रात सो रहे थे. तभी 20 अज्ञात लोग आये. जैसे ही दरवाजा खोला, सभी अंदर घुस गये और मारपीट करने लगे. मां गायत्री देवी का हाथ तोड़ दिया. वहीं भाई स्वरूप कुमार का सिर फोड़ दिया. बाकी सदस्यों के साथ भी जम कर मारपीट की है. इसके बाद मां और दो भाइयों को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर ले गये. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद अपराधियों ने सुबह छह बजे मां और बड़े भाई स्वरूप कुमार को तो छोड़ दिया. वहीं, छोटा भाई पोर्सन कुमार अब भी लापता है. थानेदार अमर कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच का मामला है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को उखाड़ा :
पूनम ने बताया कि मारपीट करने के बाद घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर मशीन को भी उखाड़ लिया. इसका विरोध करने पर घर के सभी सदस्यों को पीटा है. मां और भाई का इलाज चल रहा है. इस घटना में भाई स्वरूप के सिर पर गंभीर चोटें आयी हैं. वहीं, मां गायत्री का हाथ टूट गया और शरीर के अन्य अंगों पर भी काफी चोट आयी है. थानेदार ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पहले भी मारपीट की घटना हुई है. इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को भी दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है