फुलवारी में निकली माता की डाली, जयकारे से गूंजता रहा शहर
गुरुवार को फुलवारीशरीफ के प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित माता शीतला मंदिर (काली मंदिर) से सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा अनुसार भव्य खप्पड़ (माता की डाली ) निकाली गयी.
फुलवारीशरीफ. गुरुवार को फुलवारीशरीफ के प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित माता शीतला मंदिर (काली मंदिर) से सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा अनुसार भव्य खप्पड़ (माता की डाली ) निकाली गयी. निर्धारित समय 7:30 बजे मंदिर के पुजारी संतोष बाबा उर्फ भगत जी हाथों में खप्पड़ में जलती आग को लेकर दौड़ लगाना शुरू किया. उनके पीछे लाखों श्रद्धालुओं का जन सैलाब पारंपरिक हथियार लेकर माता के साथ जयकारे लगाते दौड़ पड़े. सदर बाजार से जब खप्पर गुजरा, तो पुष्प वर्षा लोगों ने अपने घरों से की. नेशनल हाइवे 139 मुख्य मार्ग पटना, फुलवारी, खगौल से होकर खप्पड़ टमटम पड़ाव चौराहा सदर बाजार, पुरानी भट्ठी मोड़ होकर वापस मंदिर परिसर पहुंचा और पूजा का समापन हो गया. इस दौरान चौराहा पर नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम टीम के साथ वहां मौजूद रहे और पुजारी का स्वागत किया. पूजा में एसडीएम पटना सदर, सिटी एसपी पश्चिमी, एडिशनल एसपी फुलवारी शरीफ, डीएसपी सचिवालय, थाना अध्यक्ष फुलवारी, जानीपुर, बेऊर, गर्दनीबाग, खगौल, एयरपोर्ट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मुस्तैद रहे. मंदिर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि माता की डाली, खप्पर पूजा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और फुलवारी शहर आसपास के इलाके के लोगों के बीमारी मुक्त होने की प्रार्थना की. इसके बाद मंदिर में आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया. दस दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में अंतिम दिन देवी डाली पूजा खप्पर पूजा का आयाेजन होता है. वर्ष 1818 में मां देवी ने जब महामारी से मुक्ति के लिए पूजा करने की बात बतायी थी तो झमेली बाबा ने मां देवी की आराधना शुरू की और पूजा हवन की अग्नि से निकले धुएं से ही ग्रामीण क्षेत्रों से महामारी का प्रकोप खत्म हो गया. परिक्रमा को लेकर नगर परिषद प्रशासन ने इलाके में साफ-सफाई तथा जल व लाइटिंग की व्यवस्था कर रखी थी. एडिशनल एसपी विक्रम सेहाग, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष मशहूद हैदरी पूरे आयोजन का मुआयना करते रहे. लवार लगने से जमादार घायल फुलवारी शरीफ में निकली खप्पड़ पूजा के दौरान तलवार लगने से एक जमादार गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले में अज्ञात असामाजिक तत्व के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी है. थाना अध्यक्ष मशहूद हैदरी ने बताया कि पूजा के दौरान फुलवारी शरीफ का टमटम पड़ाव मोड़ के पास पुलिस लाइन से एक जमादार अखिलेश कुमार की तैनाती की गयी थी. भीड़ में किसी ने तलवार से उन के चेहरे पर मार दिया, जिससे उनका चेहरा कट गया. उन्हें पटना भेजा गया. सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है