Loading election data...

Patna: कार की टक्कर से 20 फुट उछल रेलिंग पर गिरा बाइक सवार, मौत

कोतवाली थाने के हड़ताली मोड़ पर रांग साइड से आ रही कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी. इसके कारण बाइक पर सवार करीब 20 फुट हवा में उछल कर सीधे लोहे के डिवाइडर पर गिर गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी़

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 9:43 PM

पटना कोतवाली थाने के हड़ताली मोड़ पर तेज गति से रांग साइड से आ रही अज्ञात कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इसके कारण बाइक पर सवार 53 वर्षीय निर्मल कुमार करीब 20 फुट हवा में उछल कर सीधे लोहे के डिवाइडर पर गिरे. डिवाइडर पर गिरने के कारण उनकी छाती और पसली की हड्डी टूट गयी और लोहे के रॉड में लटक गये. घटनास्थल पर ही निर्मल की मौत हो गयी. निर्मल कुमार पुनाईचक पोस्ट ऑफिस गली रोड में कॉरपोरेशन विद्यालय के पास के रहने वाले थे. उनके पिता गौरीशंकर प्रसाद की भी मृत्यु हो चुकी है. निर्मल तीन भाइयों में मंझिला थे. इनके बड़े भाई का नाम संजय है. वह ठेकेदारी का काम करते थे. इनकी पहचान पॉकेट में मिले आधार कार्ड व एटीएम कार्ड के माध्यम से हुई.

पुनाईचक के निर्मल करते थे ठेकेदारी

शुक्रवार की रात करीब 11 बजे अपने काम को निबटा कर निर्मल कुमार इनकम टैक्स गोलंबर से पुनाईचक पोस्ट ऑफिस गली स्थित घर जा रहे थे. वह जैसे ही हड़ताली मोड़ पर बने ओवरब्रिज से आगे बढ़े, वैसे ही विपरीत दिशा पुनाईचक की ओर से तेज गति से आ रही कार ने सामने से टक्कर मार दी. इसके कारण वे हवा में उछल गये और डिवाइडर पर जाकर गिरे. उनकी छाती और पसली की हड्डी लकड़ी की तरह टूट गयी और शरीर डिवाइडर के रॉड पर झूल गया. घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस के साथ ही ट्रैफिक थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने उनके पॉकेट को चेक किया, तो उसमें से मोबाइल फोन, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड व अन्य कागजात मिल गये. साथ ही पुनाईचक के कुछ लोग भी पहुंच गये. इस तरह से उनकी पहचान निर्मल कुमार के रूप में की गयी. खास बात यह है कि उनके हेलमेट को कोई नुकसान नहीं पहुचा था. उसमें एक खरोंच तक नहीं आयी थी. उनकी हीरो सीडी डिलक्स बाइक आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version