बिहार इंजीनियरिंग विवि व एनआइटी के बीच दो एमओयू पर हस्ताक्षर

बिहार इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय व एनआइटी पटना के बीच दो विषयों पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 8:20 PM

पटना.

बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय व एनआइटी पटना के बीच दो विषयों पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ. पहला एमओयू इलेक्ट्रॉनिक एंड आइसीटी एकेडमी एनआइटी पटना द्वारा विश्वविद्यालय के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकगणों के फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन होना है. दूसरे एमओयू के अंतर्गत एनआइटी के द्वारा विश्वविद्यालय संबंधित शिक्षण व शोध कार्यक्रम में अपना सहयोग देते हुए तकनीकी संकायों का बढ़ाना है. इस कार्यक्रम में बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेश कांत वर्मा, एनआइटी पटना के निदेशक प्रो प्रदीप कुमार जैन व अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version