प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन और एमइपीएससी के बीच हुआ एमओयू
भारत सरकार के प्रबंधन और उद्यमिता और पेशेवर कौशल परिषद (एमइपीएससी) और प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के बीच शुक्रवार को एमओयू किया गया
संवाददाता, पटना
भारत सरकार के प्रबंधन और उद्यमिता और पेशेवर कौशल परिषद (एमइपीएससी) और प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के बीच शुक्रवार को एमओयू किया गया. एमइपीएससी के अभिषेक बनर्जी और एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने देश के 25 लाख प्री-प्राइमरी शिक्षकों को ट्रेनिंग देने को लेकर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है. एसोसिएशन की ओर से आगरा में आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन के अंतिम दिन 19 दिसंबर को एमओयू किया गया. इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने कहा कि पहली बार किसी प्राइवेट संस्था पर भरोसा करते हुए 25 लाख प्राइमरी शिक्षकों को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों के द्वारा बतायी गयी परेशानियों पर विचार-विमर्श किया गया. समारोह के उद्घाटनकर्ता आइपीएस विकास वैभव ने देश में शिक्षा के रूप में निजी स्कूलों द्वारा निभायी गयी महत्वपूर्ण भूमिका की प्रशंसा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है