कैंपस : तरुमित्र और पटना वीमेंस कॉलेज के बीच पांच साल का एमओयू हुआ साइन
पटना वीमेंस कॉलेज और तरुमित्र ने पर्यावरण और प्रबंधन पर केंद्रित एक एमओयू साइन किया है.
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज और तरुमित्र ने पर्यावरण और प्रबंधन पर केंद्रित एक एमओयू साइन किया है. इस समझौता ज्ञापन पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग और परामर्श सेवा (एनआइसीसीएस) के डीन आलोक जॉन की उपस्थिति में कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी और तरुमित्र के निदेशक फादर टोनी पेंडानाथ एसजे ने हस्ताक्षर किया. इस साझेदारी का उद्देश्य सहयोगात्मक पहल और शैक्षिक कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा के प्रयासों को मजबूत करना है. पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के सम्मान में डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी को तरुमित्र द्वारा ग्रीन क्रूसेडर अवार्ड से सम्मानित किया गया. तरुमित्र की को-आर्डिनेटर देवोप्रिया दत्ता ने बताया कि इस एमओयू के जरिये कॉलेज कई तरह की एक्टिविटी का हिस्सा बनेंगी. उन्हें इंटर्नशिप प्रोग्राम, रेसिडेंशियल कैंप, विदेश के छात्र जो तरुमित्र से जुड़ कर इंटर्नशिप कर रहे हैं, उनसे इंटरैक्शन करने का मौका मिलेगा. साथ ही वह खुद यूएन की रिप्रेजेंटेटिव हैं, तो छात्राएं इसमें भी भाग ले सकेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है