गया इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के कलस्टर निर्माण के लिए करार

गया में अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रीयल कोरीडोर के तहत गया को विकसित करने के लिए राज्य सरकार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम विभिन्न विभागों के शीर्ष अफसरों के साथ बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 12:28 AM

संवाददाता,पटना गया में अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रीयल कोरीडोर के तहत गया को विकसित करने के लिए राज्य सरकार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम विभिन्न विभागों के शीर्ष अफसरों के साथ बैठक हुई. इस दौरान यहां सड़क निर्माण, बिजली और पानी आदि प्रबंध को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये. इससे पहले मंगलवार को ही इस क्लस्टर को तकनीकी तौर पर संचालित करने के लिए राष्ट्रीय औद्योगिक गलियारा विकास निगम (एनआइसीडीसी), बिहार सरकार और बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (बीआइएडीए) के बीच दो विशेष औपचारिक करार पर हस्ताक्षर किये गये. यह करार पटना में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र के कार्यालय कक्ष में उनकी मौजूदगी में राज्य सरकार के पदाधिकारियों और संबंधित केंद्रीय पदाधिकारियों के बीच शेयर होल्डिंग एग्रीमेंट और स्टेट सपोर्ट ए्ग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये गये. इस दौरान उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयशी, बियाडा के सीएमडी कुंदन कुमार, उद्योग निदेशक आलोक घोष और भारत सरकार के अफसर मौजूद रहे. इस करार के बाद इस क्लस्टर को संचालित करने के लिए स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) का गठन दस दिन के अंदर किया जायेगा. यह कंपनी वहां जमीन अलॉट करेगी. क्लस्टर के निर्माण में 1339 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. यहां संभावित निवेश 16524 करोड़ है. आइएमसी गया करीब 1,670 एकड़ में विकसित किया जायेगा. परियोजना से लगभग 1,09,185 नौकरियों के सृजन की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version