बिहार संग्रहालय और निफ्ट के बीच हुआ एमओयू

बिहार संग्रहालय और निफ्ट (राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान) पटना के बीच ऐतिहासिक एकरारनामा (एमओयू) हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 7:29 PM

संवाददाता, पटना बिहार संग्रहालय और निफ्ट (राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान) पटना के बीच ऐतिहासिक एकरारनामा (एमओयू) हुआ. इस एकरारनामा का मुख्य उद्देश्य शैक्षणिक, कलात्मक और सांस्कृतिक गतिविधियों में एक दूसरे के परस्पर भागीदारी और सहयोग करना है. इसके तहत बिहार संग्रहालय और निफ्ट पटना के संयुक्त सहयोग से प्रदर्शनी, कार्यशाला, संगोष्ठी, प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि का आयोजन समय-समय पर किया जायेगा. एकरारनामा पत्र पर दोनों संस्थाओं से संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह, निफ्ट निदेशक कर्नल राहुल शर्मा ने सोमवार को हस्ताक्षर किया. इस अवसर पर संग्रहालय के अपर निदेशक अशोक कुमार सिन्हा रणवीर सिंह राजपूत, मौमिता घोष, नंद गोपाल कुमार, सूरज सावंत, अदीबा और प्रो किसलय कुमार मौजूद थे. बिहार संग्रहालय कला, संस्कृति और इससे जुड़े अन्य विविध क्रियाकलापों के मुख्य केंद्र के रूप में स्थापित है. निफ्ट, पटना के साथ हुए इस एकरारनामा से विभिन्न प्रकार की कला और इससे संबंधित नये विशेषज्ञों, शोधार्थियों को एक उचित अवसर के साथ स्थान मिलेगा. इस एकरारनामा के माध्यम से टेक्सटाइल्स कला और इससे जुड़े नये कलाकारों को नवाचार के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, प्रोजेक्ट का आयोजन किया जायेगा, जिसमें बिहार के प्राचीन हस्तशिल्प, लुप्त हो रही कलाओं को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जायेगा. इन दोनों संस्थाओं के संयुक्त प्रयास से कला, हस्तशिल्प आदि से संबंधित मानक प्रकाशन फिल्म डॉक्यूमेंट्री आदि के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा. इस एकरारनामा के माध्यम से निफ्ट, पटना के छात्रों का बिहार संग्रहालय में प्रदर्शित पुरावशेषों प्राचीन, समकालीन कलाकृतियों में प्राचीन परिधान, आभूषण डिजाइन को बारीकी से समझने, उसे पर शोध करने का उचित अवसर प्राप्त होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version