विशेष दर्जा को लेकर आंदोलन आज से, 14 जिलों में नये प्रभारी

विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर बिहार कांग्रेस सोमवार को जिला मुख्यालयों पर प्रेस-वार्ता के साथ आंदोलन की शुरुआत करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 1:22 AM

संवाददाता, पटना विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर बिहार कांग्रेस सोमवार को जिला मुख्यालयों पर प्रेस-वार्ता के साथ आंदोलन की शुरुआत करेगी. ऐसे में नये सिरे से जिला प्रभारियों का दायित्व निर्धारित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह ने उनसे आंदोलन को आगे बढ़ाने की अपेक्षा की है. 14 जिलों में नये प्रभारी बनाये गये हैं. शेष जिलों में दायित्व पूर्ववत रहेगा, लेकिन प्रभारियों को अपनी सक्रियता बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं. पूर्व विधायक पूनम पासवान झारखंड में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की सदस्य बना दी गयी हैं. ऐसे में उन्हें वैशाली के जिला प्रभारी के दायित्व से मुक्त कर उनकी जगह प्रदेश प्रवक्ता ज्ञान रंजन को पदभार मिला है. वैशाली के साथ पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, दरभंगा, समस्तीपुर, अररिया, पूर्णिया, बांका, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, भोजपुर, जहानाबाद और औरंगाबाद में नये प्रभारी बनाये गये हैं. पटना ग्रामीण-एक के जिला प्रभारी की जिम्मेदारी आशुतोष शर्मा और पटना ग्रामीण-दो की जिम्मेदारी कौकब कादरी को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version