पटना में रामकृपाल यादव की गाड़ी में कंटेनर ने मारा धक्का, बाल-बाल बचे सांसद
फुलवारीशरीफ में सांसद की गाड़ी में धक्का लगने की खबर सुनते ही मौके पर वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. पुलिस ने मौके से कंटेनर को चालक समेत पकड़ लिया. एक दिन पहले भी यहां सड़क हादसा हुआ था.
पटना के फुलवारी शरीफ इलाके में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते होते रह गया. यहां पटना-खगौल मुख्य मार्ग पर खोजा इमली के सामने सांसद रामकृपाल यादव की गाड़ी के साथ एक कंटेनर की जोरदार टक्कर हो गई. हालांकि इस हादसे में सांसद की जान बाल-बाल बच गई. लेकिन उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
इलाके में एक दिन पहले भी हुआ था हादसा
सांसद की गाड़ी में धक्का लगने की खबर सुनते ही मौके पर वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. इसके बाद पुलिस ने कंटेनर को चालक समेत पकड़ लिया. बताते चलें कि एक दिन पूर्व भी खोजा इमली के सामने ही बड़े से ट्रक ने एक बाइक सवार को धक्का मार दिया था. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई की थी.
गड्ढे की वजह से होता रहता है हादसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई महीनों से खोजा अली मजार के सामने सड़क पर एक बड़ा सा गड्ढा है वहां पानी जमा हुए रहता है. रोजाना यहां पर इस गड्ढे में गिर कर कई वाहन चालक जख्मी होते हैं लेकिन कोई इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है. लोगों ने बताया कि अब तो सांसद खुद इस गड्ढे में दुर्घटना का शिकार होते-होते बाल-बाल बच गये हैं. ऐसे में सांसद को पहल करके इस गड्ढे को जल्द से जल्द भरवा कर सड़क का निर्माण कराना चाहिए.