चुनावी हिंसा की जांच कर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेंगे रिपोर्ट संवाददाता, पटना भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान हुई व्यापक हिंसा की जांच के लिए पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद समेत चार सांसदों का उच्चस्तरीय दल को कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों पर भेजा है. दल में विप्लब कुमार देव, ब्रिजलाल और कविता पाटीदार शामिल हैं. सभी कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगे और हिंसा से पीड़ित जनता, मतदाता और भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. स्थिति का जायजा लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे. इसके पूर्व प्रसाद को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर पार्टी के ओर से 12 जून को अरूणाचल प्रदेश में विधायक दल के नेता और सीएम के चुनाव के लिए भेजा गया था. श्री प्रसाद पश्चिम बंगाल दौरा से 20 जून को पटना आयेंगे और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है