एम्स में सभी विषयों में एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम बढ़ाएंगे

फुलवारीशरीफ. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना में रविवार को एम्स पटना नर्सेज यूनियन ने अंतर राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया. कार्यक्रम का उद्घाटन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ जीके पाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 11:59 PM

फुलवारीशरीफ. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना में रविवार को एम्स पटना नर्सेज यूनियन ने अंतर राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया. कार्यक्रम का उद्घाटन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ जीके पाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया. निदेशक ने कहा कि वह सभी विषयों में एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम बढ़ायेंगे. उन्होंने बताया कि इन-सर्विस उम्मीदवारों के लिए सीटें आरक्षित होंगी, नर्सिंग में योग पाठ्यक्रम शुरू किया जायेगा, नर्सिंग में अनुसंधान को नैदानिक सेवाओं में लागू किया जायेगा. एम्स पटना की नर्सिंग प्रणाली सभी राष्ट्रीय संस्थानों के लिए एक आदर्श होगी, नर्सेज वीक में आयोजित रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 182 यूनिट रक्तदान होने पर नर्सेज की सराहना की. साथ ही अंतर राष्ट्रीय नर्सेज सप्ताह के दौरान हुए खेल के विजेताओं को भी सम्मानित किया.

एम्स पटना के अधिष्ठाता डॉ प्रेम कुमार व डिप्टी डायरेक्टर (एडमिन) डॉक्टर आसिम सरफराज ने नर्सों को अंतर राष्ट्रीय नर्सेज दिवस की शुभकामनाएं दी. मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. त्रिभुवन कुमार ने कहा, नर्सें अस्पताल की रीढ़ हैं, उनकी मांगों पर विचार किया जाना चाहिए. इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के चिकित्सक डॉ उमेश कुमार भदानी, डॉ प्रीतांजली डॉ दिवेन्दु भूषण उपस्थित रहे, एम्स पटना नर्सेज यूनियन के अध्यक्ष रनीश लॉरेंस ने सभी को अंतर राष्ट्रीय नर्सेज दिवस की बधाई दी.

एम्स पटना नर्सेज यूनियन के जनरल सेक्रेटरी इंदरजीत सिंह यादव के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इरशाद खान तपेंद्र यादव, मनोज शर्मा, लिमा पीजी, विशांत, सुरभि, आरती सिंह जियालाल, सुनुमोल, स्नेहा सिंह मुंडा, कश्यप, सुनील मालव, सत्यभामा, रवि गक्कड़, सतीश, सूरज, सांवर, थॉमस, निखिल, सिनोज, राकेश, मनीष गुप्ता, अमित मित्तल, कविता, श्रवण, सिंधु, प्रियंका, अशोक ढाका को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version