पटना. सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 48 पदाधिकारियों का पदस्थापन करते हुए उनको नयी जिम्मेदारी सौंपी है. तबादले के तहत लखीसराय के डीडीसी कुंदन कुमार को वैशाली जबकि जमुई के डीडीसी सुमित कुमार को लखीसराय का नया डीडीसी बनाया गया है. शिक्षा विभाग में ओएसडी रहे मुकेश रंजन पटना के एडीएम विधि व्यवस्था बनाये गये हैं. वहीं, औरंगाबाद के वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार और बांका के पीजीआरओ रहे शैलेंद्र कुमार को पटना के सिटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गयी है. कैमूर के डीटीओ चंदन चौहान को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम का महाप्रबंधक बनाया गया है. इनके साथ ही कई पदाधिकारियों को विभिन्न विभाग में संयुक्त सचिव, अपर सचिव, उप सचिव से लेकर जिलों में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आदि की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है